रायपुर : आरंग में महिला को दहेज के लिए प्रताड़ित कर आत्महत्या के लिए मजबूर करने के आरोप में पति सहित जेठ और जेठानी के खिलाफ पुलिस ने दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
धमतरी के भखारा की रहने वाली मृतका महिला का विवाह 2 साल पहले आरंग सदर रोड के रहने वाले शेखर देवांगन के साथ से हुआ था. बताया जा रहा है कि शादी के समय महिला के परिजनों ने जितना संभव हो सका, उतना दहेज ससुराल पक्ष को दिया था, लेकिन इसके बाद भी शादी के कुछ दिनों बाद महिला के पति शेखर, जेठ आनंद और जेठानी उसे लगातार कम दहेज लाने की बात कहकर प्रताड़ित करते रहे. साथ ही व्यापार के लिए मायके से और रुपए लाने की मांग करते रहे.
पढ़े: सिविल जज परीक्षा मामले की सुनवाई मंगलवार के लिए बढ़ी
दहेज की मांग से तंग आकर विवाहिता ने दी जान
इस प्रताड़ना से तंग आकर 27 दिसंबर 2019 की रात को महिला ने ससुराल में ही जहर खा लिया. इसके अगले दिन रामकृष्ण अस्पताल रायपुर में उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई. पुलिस की ओर से की गई कार्रवाई के दौरान मृतका के परिजनों ने बताया कि आरोपियों ने मृतका को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाता था. लगभग 15 दिनों की जांच में यह बात साबित भी हो गई. इसके बाद बुधवार को आरंग पुलिस ने शेखर, उसके भाई आनंद और भाभी के खिलाफ दहेज के लिए प्रताड़ित करने के आरोप में एफआईआर दर्ज कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया है.