रायपुर: प्रदेश में लगातार ऑनलाइन अपराध के मामले बढ़ते जा रहे हैं. पहले आईपीएस ऑफिसर के फर्जी अकाउंट बनाकर ठग द्वारा पैसे की मांग की जा रही थी और अब नगरीय प्रशासन मंत्री शिव कुमार डहरिया को निशाना बनाया है. मंत्री शिव कुमार डहरिया के नाम पर फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर ठग कांग्रेस नेताओं से पैसे की डिमांड कर रहे हैं. अजीत लाकरा ने अपने फेसबुक पर स्क्रीनशॉट शेयर किया है, जिसमें शिव कुमार डहरिया की फर्जी अकाउंट से चैट कर रहे बदमाशों ने उनसे 20 हजार रुपये की डिमांड की.
पढे़ं: सावधान: कोरबा के SP का भी बन गया फर्जी फेसबुक आईडी, पैसे मांगने के आ रहे मैसेज
अजीत लाकड़ा ने 16 घंटे पहले अपने फेसबुक वॉल पर चार स्क्रीनशॉट शेयर किए हैं, जिसमें उन्होंने खुद बताया है कि उनको सिर्फ डहरिया के फेसबुक अकाउंट से 20 हजार रुपये भेजने की डिमांड की गई थी. शिव कुमार डहरिया के फेक अकाउंट से मैसेज किया गया था कि उनका एक दोस्त हॉस्पिटल में एडमिट है और उसको तुरंत 20 हजार रुपये की आवश्यकता है. इसके बाद फर्जी अकाउंट से एक अकाउंट नंबर भी मैसेज किया गया था और उसमें पैसे डालने को कहा गया. फिलहाल पुलिस और साइबर टीम इसका पता लगाने में जुटी है. फर्जी फेसबुक अकाउंट के सारी डिटेल सर्च किया जा रहे हैं.
झारखंड से किया जा रहा ऑपरेट
एडिशनल एसपी क्राइम अभिषेक महेश्वरी ने बताया कि बीते शनिवार को मंत्री शिव डहरिया के ओएसडी ने साइबर सेल से कांटेक्ट किया था और बताया कि मंत्री शिव डहरिया के नाम फेसबुक में किसी ने फर्जी अकाउंट बना दिया है और मैसेज करके पैसे की डिमांड कर रहा है. वह एक क्लोन अकाउंट था और उसे ब्लॉक करवा दिया गया है. इस तरह के क्लोन अकाउंट बनाने का काम अभी भी चल रहा है. ये झारखंड के जामताड़ा से ऑपरेट किया जा रहा है. पहले वह एटीएम से ऑनलाइन ठगी करते थे, लेकिन अब फेसबुक में फर्जी अकाउंट बनाकर ठगी कर रहे हैं. हमने ऐसे कई मामलों में आईपी एड्रेस निकाला है और जैसे ही आईपी ऐड्रेस पता चलता है. पुलिस गिरफ्तारी करती है.