रायपुर: राखी पुलिस ने सरकारी नौकरी के नाम पर 6 लाख रुपए की ठगी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. आरोपी का नाम शंकरलाल जगत बताया जा रहा है. वह महासमुंद जिले के पिथौरा का रहने वाला है. पुलिस ने आरोपी को महासमुंद से गिरफ्तार किया है. आरोपी ने खुद को मंत्रालय का कर्मचारी बताकार बालोद के रहने वाले अरुण कुमार से ठगी की थी.
पुलिस ने बताया कि सवारी बस में मुंशी का काम करने वाले अरुण देवांगन का 2 साल पहले शंकरलाल जगत से परिचय हुआ था. उसने अपने आप को मंत्रालय में पदस्थ होना बताकर अरुण कुमार के बेटे रोशन कुमार और कुणाल को महिला बाल विकास विभाग में चपरासी की नौकरी लगाने का वादा कर झासे में लिया था. शंकरलाल अरुण का विश्वाश जीतने के लिए उसे लगातार मंत्रालय में बुलाकर उससे बात किया करता था और उसका विश्वाश जीतने के बाद उससे नौकरी के नाम पर सवा 6 लाख रुपये ठग लिए.
आरोपी गिरफ्तार
2 साल बाद भी जब अरुण के बेटों को नौकरी नहीं मिली तब अरुण ने आरोपी से राशि लौटाने को कहा पर आरोपी पैसे देने को लेकर टालमटोल करने लगा. अरुण के दबाव बनाने पर 29 अगस्त 2018 को आरोपी शंकरलाल जगत ने 20 हजार रुपए प्रार्थी के खाते में ट्रांसफर किए. अरुण ने इसकी शिकायत राखी थाने में की थी. पीड़ित की शिकायत पर राखी थाने ने आरोपी के खिलाफ 420 का मामला दर्ज कर जांच कर रही थी. इसी दौरान पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी को गिरफ्तार किया.