रायपुर: प्रदेश में लगातार नशे के लिए सिरप पीने और फिर बीमार होने के साथ मौत होने जैसी घटनाएं सामने आ रही है. राजधानी रायपुर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत पंडरी इलाके में सिरप पीने से 3 लोगों की मौत हो गई है. जिनमें 2 लोग सगे भाई हैं. बता दें इससे पहले गोल बाजार थाना इलाके में ऐसा ही एक मामला सामान लाया था. जहां जहरीली शराब पीने से कुछ लोगों की मौत हो गई थी.
4 लोगों ने पी ली थी सिरप
पंडरी इलाके में चार लोगों ने होम्योपैथी दुकान से सिरप लिया था. उन्होंने सिरप का सेवन किया. शरीर पर इसका बुरा प्रभाव पड़ा. सभी की हालत बिगड़ने लगी. आनन-फानन में सभी को इलाज के लिए मेकाहारा अस्पताल में भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान इनमें से 3 लोगों की मौत हो गई. वहीं 1 युवक का इलाज जारी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. मृतकों में दलबीर सिंह परमार और बलबीर सिंह परमार दो भाई शामिल हैं. इस तरह के मामले में 6 लोग अब तक जान गंवा चुके हैं.
बिलासपुर में सिरप कांड के बाद घर-घर सर्वे कर रही है स्वास्थ्य विभाग की टीम
बिलासपुर में 9 की गई जान
बिलासपुर के सिरगिट्टी इलाके के कोरमी गांव में नशे के लिए सिरप पीने से 9 लोगों की मौत हो गई है. कई लोगों को सिम्स में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. लॉकडाउन में शराब नहीं मिलने से कई लोग नशे के लिए सिरप या अन्य दवाइयों का इस्तेमाल कर रहे हैं. सिरप पीने से दो लोगों की हालत काफी गंभीर थी, जिसे अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनकी भी इलाज के दौरान मौत हो गई है. अब तक कुल 9 लोगों की मौत सिरप पीने से हो चुकी है. शुरुआती जांच में ये पता चला कि ग्रामीणों ने नशे के लिए किसी सिरप का सेवन किया था.