रायपुरः त्यौहारी सीजन (Festive season) के कारण प्रदेश में आज 4 हजार 828 लोगों का कोरोना टेस्ट (Corona test) किया गया, जिसमें 3 लोग संक्रमित मिले हैं और एक की मौत कोरोना (Covid) से हो गई. वहीं शुक्रवार को प्रदेश में पाजिटिविटी दर (Positivity rate ) भी 0.06% थी. बता दें कि प्रदेश में 4 जिले ऐसे हैं, जहां संक्रमित मरीजों की संख्या शून्य है. जिसमें बलौदाबाजार, बलरामपुर, सूरजपुर, नारायणपुर में एक्टिव मरीजों की संख्या शून्य बतायी जा रही है. वहीं, प्रदेश के 25 जिलों में आज एक भी संक्रमित मरीज नहीं मिले हैं.
25 जिलों में नहीं मिला कोरोना का एक भी केस
- राजनंदगांव
- बालोद
- बेमेतरा
- कबीरधाम
- रायपुर
- धमतरी
- बलोदाबाजार
- महासमुंद
- गरियाबंद
- बिलासपुर
- कोरबा
- जांजगीर चांपा
- मुंगेली
- गौरेला पेंड्रा मरवाही
- सरगुजा
- कोरिया
- सूरजपुर
- बलरामपुर
- जशपुर
- कोंडागांव
- दंतेवाड़ा
- सुकमा
- कांकेर
- नारायणपुर
- बीजापुर
इतने लोगों का हो चुका है वैक्सीनेशन
वहीं, प्रदेश के वैक्सीनेशन (vaccination) की बात की जाए तो अब तक 2 करोड़ 36 लाख 31 हजार 714 लोगों को वैक्सीन लगाया जा चुका है. जिसमें से 18 से 44 वर्ष के 91 लाख 84 हजार 688 को वैक्सीन का पहला डोज लगाया जा चुका है. हालांकि 18 से 44 वर्ष एज ग्रुप में दूसरे डोज लगाने वालों की संख्या काफी कम है. बता दें कि अब तक महज 32 लाख 15 हजार 555 लोगों को ही दूसरा डोज लग पाया है. ऐसे में प्रदेश में अब तक वैक्सीन का पहला डोज लगाने वाले लोगों की संख्या 1 करोड़ 61 लाख 22 हजार 931 है. वहीं, दूसरा डोज लगाने वालों की संख्या 75 लाख 08 हजार 783 है.