रायपुर: राजधानी में एक बार फिर नशे के लिए पैसे नहीं देने पर महिला को मौत के घाट उतारने का मामला सामने आया है. शुक्रवार की देर रात पत्थर से कुचलकर महिला की हत्या कर दी गई थी. सरस्वती नगर पुलिस ने इस मामले में हत्या का मामला दर्ज किया था, जिसके बाद से पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई थी. आखिरकार हत्या के मामले में तीनों आरोपियों को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया है.
सरस्वती नगर पुलिस ने बताया कि 42 वर्षीय काली बाई नायक की हत्या की गुत्थी सुलझा ली है. महिला की हत्या के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि आमानाका ओवर ब्रिज के नीचे सिर कुचलकर उन्होंने महिला की हत्या की. आरोपियों ने बताया कि नशे के लिए पैसे नहीं देने पर आरोपियों ने महिला को मौत के घाट उतार दिया.
पढ़ें-लड़की के परिजनों की पिटाई से प्रेमी की मौत, 3 गिरफ्तार
मर्डर के बाद से आरोपी थे फरार
नशे में धुत आरोपी कन्हैया देवार ने पुलिस को बताया कि उसने विजय वर्मा और अमजद देवार के साथ इस वारदात को अंजाम दिया था. महिला की हत्या करने के बाद वह वहां से फरार हो गया. जिसके बाद पुलिस ने शनिवार दोपहर के बाद इन आरोपियों को हत्या के मामले में गिरफ्तार किया. लगातार राजधानी रायपुर में क्राइम रेट बढ़ता ही जा रहा है. बढ़ते अपराधिक घटनाक्रम के चलते पुलिस पर सवाल उठ रहा है.