रायपुर: राजधानी के सिविल लाइन थाना में बीती रात बाइक सवार दो अज्ञात बदमाशों ने पंडरी एक्सप्रेस वे पर लूट की वारदात को अंजाम दिया. आरोपियों ने गुरुवार की देर रात रिक्की सिब्बल कोल्ड स्टोरेज के मुंशी रमाकांत सोनी की आंख में मिर्ची पाउडर डालकर बाइक सवार लुटेरों ने 85 हजार रुपयों से भरा बैग पार कर दिया.
दोनों अज्ञात लुटेरों की तलाश में जुटी पुलिस: सिविल लाइन सीएसपी वीरेंद्र चतुर्वेदी ने बताया कि "गुरुवार की देर रात कोल्ड स्टोरेज के मुंशी रमाकांत सोनी डूमरतराई ऑफिस से अपने घर भनपुरी जा रहा था. तभी रास्ते में बाइक में सवार दो अज्ञात लुटेरों ने उन्हें रास्ते में रोककर उनकी आंखों में मिर्ची पाउडर डाल दिया और पैसों से भरा बैग लूट कर फरार हो गए. जिसके बाद पीड़ित रमाकांत सोनी ने मामले की शिकायत सिविल लाइन थाने में दर्ज कराई है. अज्ञात लुटेरों की तलाश पुलिस के द्वारा की जा रही है. फिलहाल इस मामले में अब तक लुटेरों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई."
लुटेरों पर खिलाफ नहीं मिला कोई सुराग: पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ करने के साथ ही इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज को भी बारीकी से जांच कर रही है. लेकिन अब तक अज्ञात लुटेरों पर खिलाफ पुलिस को कोई सुराग नहीं मिल पाया है. पुलिस लगातार शहर के अलग-अलग इलाकों में लुटेरों की तलाश कर रही है.
मुंशी भी पुलिस के शक के दायरे में: रमाकांत सोनी के सूचना के आधार पर पुलिस को शक है कि कुछ लोग पहले से ही उनपर नजर रखे हुए थे. सही मौका पाकर लूटेरों ने लूट को अंजाम दिया है. पुलिस के शक के दायरे में खुद रमाकांत भी है. क्योंकि इससे पहले कई लूट की वारदातों में इस तरह का मामला सामने आया है कि लूट का शिकार होने वाला वारदात में शामिल रहा हो. इसलिए सिविल लाइन पुलिस रमाकांत सोनी से भी पूछताछ कर रही है.