रायपुर: दिवाली (Diwali 2021) के नजदीक आते ही पटाखे (Crackers) चलाने और वायु प्रदूषण (Air Pollution) पर चर्चा शुरू हो जाती है. वायु प्रदूषण को रोकने के लिए कई राज्य सरकारों ने पटाखों पर बैन (Firecrackers Ban) लगा दिया है. लोगों के स्वास्थ्य और वातावरण को ध्यान में रखते हुए पटाखों की खरीद-बिक्री पर लोक लगाई गई. ऐसे में अब ग्रीन पटाखों (Green Firecrackers) की चर्चा हो रही है.
और चर्चा इसलिए भी जरूरी है क्योंकि बिना बच्चों का उत्साह कम किये हम पर्व का लुत्फ कैसे उठा पाएं इन दिनों यह बेहद जरूरी है. इसलिए ऐसे में ग्रीन पटाखों की इस्तेमाल बेहद अहम हो जाता है. बहुत से लोग आज यह नहीं जानते कि ग्रीन पटाखे होते क्या हैं, तो आइये जानते हैं कि आखिर यह ग्रीन पटाखे होते क्या हैं. और इनसे किस तरह प्रदूषण पर नियंत्रण लगाया जा सकता है. ये दिखने में कैसे होते हैं? क्या इन पटाखों से धुआं नहीं निकलती है और धुआं निकलती है तो फिर यह किस तरह से पर्यावरण के लिए ठीक माना जाता है? आइए जानते हैं ग्रीन पटाखों से जुड़ी हर एक बात, ताकि आप भी इनके बारे में समझ पाएं…
धरना-प्रदर्शन पर रोक, ईदगाह भाटा मैदान पर सजेंगी पटाखे की दुकानें
क्या हैं ग्रीन पटाखों के मायने?
वैसे आम भाषा में अगर समझने की बात करें तो वे पटाखे जिनसे प्रदूषण कम होता है और यह पर्यावरण के लिए भी सही होते हैं. इन ग्रीन पटाखों को खास तरह से तैयार किया जाता है. ऐसा माना जाता है कि इससे प्रदूषण काफी कम होता है. दरअसल इन पटाखों से 30-40 फीसदी तक प्रदूषण को कम किया जाता है. साथ ही ग्रीन पटाखों में वायु प्रदूषण को बढ़ावा देने वाले नुकसानदायक कैमिकल नहीं होते हैं. इन पटाखों में एल्यूमिनियम, बैरियम, पौटेशियम नाइट्रेट और कार्बन का इस्तेमाल नहीं किया जाता है. और किया भी जाता है तो इसकी मात्रा काफी कम होती है. इससे वायु प्रदूषण को काफी हद तक रोका जा सकता है.
आप कहां से कर सकते हैं खरीदारी?
यदि आपके राज्य में सामान्य पटाखों पर रोक लगी है और ग्रीन पटाखों की इजाजत दी गई है तो आपको सरकार की ओर से रजिस्टर्ड दुकान पर ही ग्रीन पटाखे मिल जाएंगे. इसके अलावा आप ऑनलाइन (Green Firecrackers Buy Online) से भी ग्रीन पटाखों की खरीदारी कर सकते हैं.