ETV Bharat / state

इस तस्वीर को मिला 'फोटो ऑफ द ईयर' का अवॉर्ड

सीरिया के रहने वाले एक पिता जो दिव्यांग हैं. उनका एक पैर नहीं है वह अपने बेटे को गोद में लिए हुए है. बेटे के भी पैर जन्म से नहीं है. उसका जांघ भी नहीं है. पिता पुत्र के इस तस्वीर को मिला फोटो ऑफ द ईयर का अवॉर्ड

फोटो ऑफ द ईयर का अवॉर्ड
फोटो ऑफ द ईयर का अवॉर्ड
author img

By

Published : Oct 25, 2021, 10:22 PM IST

Updated : Oct 25, 2021, 11:16 PM IST

हैदराबाद: पिता और बेटे के बीच प्यार की कहानी बयां करती फोटो को दुनिया की सबसे बेहतरीन फोटो करार दिया गया है. यह फोटो सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रही है. इस फोटो में इमोशन, प्यार, भावनाएं उमड़ रही है. यह पिक्चर सीरिया की है. इसे बेस्ट पिक्चर ऑफ द ईयर 2021 का अवार्ड सिएना इटंरनेशनल अवार्ड (Best Photo of The Year) ने दिया है. इस फोटो को देखकर आप पिता और बेटे के प्यार को महसूस कर सकते हैं.

photo-of-the-year-award
फोटो ऑफ द ईयर' का अवॉर्ड

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ी फिल्म "भूलन द मेज" को राष्ट्रीय पुरस्कार, मनोज वर्मा सम्मानित

बताया जा रहा है कि सीरिया के रहने वाले एक पिता जो दिव्यांग हैं. उनका एक पैर नहीं है वह अपने बेटे को गोद में लिए हुए है. बेटे के भी पैर जन्म से नहीं है. उसका जांघ भी नहीं है. इन दोनों की यह फोटो जिसने भी देखी वह पिता और पुत्र के प्यार में खो गया है. तुर्किश फोटोग्राफर मेहमत असलन ने इस फोटों को खींचा है.

हैदराबाद: पिता और बेटे के बीच प्यार की कहानी बयां करती फोटो को दुनिया की सबसे बेहतरीन फोटो करार दिया गया है. यह फोटो सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रही है. इस फोटो में इमोशन, प्यार, भावनाएं उमड़ रही है. यह पिक्चर सीरिया की है. इसे बेस्ट पिक्चर ऑफ द ईयर 2021 का अवार्ड सिएना इटंरनेशनल अवार्ड (Best Photo of The Year) ने दिया है. इस फोटो को देखकर आप पिता और बेटे के प्यार को महसूस कर सकते हैं.

photo-of-the-year-award
फोटो ऑफ द ईयर' का अवॉर्ड

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ी फिल्म "भूलन द मेज" को राष्ट्रीय पुरस्कार, मनोज वर्मा सम्मानित

बताया जा रहा है कि सीरिया के रहने वाले एक पिता जो दिव्यांग हैं. उनका एक पैर नहीं है वह अपने बेटे को गोद में लिए हुए है. बेटे के भी पैर जन्म से नहीं है. उसका जांघ भी नहीं है. इन दोनों की यह फोटो जिसने भी देखी वह पिता और पुत्र के प्यार में खो गया है. तुर्किश फोटोग्राफर मेहमत असलन ने इस फोटों को खींचा है.

Last Updated : Oct 25, 2021, 11:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.