रायपुर: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण का मतदान सोमवार को संपन्न हो गया. इस चुनाव में ग्रामीण मतदाताओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. रायपुर जिले के तिल्दा जनपद में 79.09 प्रतिशत मतदान हुआ, वहीं धरसीवा जनपद में 77.62 प्रतिशत मतदान हुआ.
इस तरह रायपुर जिले के दोनों विकास खंडों में औसत रूप से 78.35 प्रतिशत वोटिंग हुई. मतदान के बाद मतदान केंद्र में ही मतगणना का काम शुरू किया गया. वहीं तीसरे चरण के निर्वाचन में रायपुर जिले के पंच, सरपंच, जनपद सदस्य के चुनाव परिणाम की घोषणा विकासखंड मुख्यालय में 5 फरवरी को सुबह 9:00 बजे की जाएगी. तीसरे चरण के जिला पंचायत चुनाव के परिणाम की घोषणा जिला मुख्यालय में 6 फरवरी को सुबह 10:00 बजे की जाएगी.