रायपुर : छत्तीसगढ़ में पहली बार थर्ड जेंडर के लोगों को पेंशन मिलने जा रहा है. समाज कल्याण विभाग की ओर से अभी तक सिर्फ बुजुर्गों, परित्यक्ता, दिव्यांग, निराश्रितों और विधवाओं को ही इस तरह की पेंशन दी जा रही थी. लेकिन अब छत्तीसगढ़ में रहने वाले थर्ड जेंडर्स को मासिक पेंशन मिलेगा.
कैसे करें आवेदन : इसके लिए थर्ड जेंडर समुदाय के लोगों को समाज कल्याण विभाग की वेबसाइट में ऑनलाइन आवेदन करना होगा. विभाग ने अभी तक 3 हजार से ज्यादा थर्ड जेंडर्स की पहचान भी कर ली है. एक मार्च से अभी तक विभाग में 600 आवेदन जमा हुए हैं. आवेदनों को स्वीकृति मिलते ही थर्ड जेंडर के बताए गए खाते में सीधे रकम हर महीने ट्रांसफर होनी शुरु होगी. समाज कल्याण विभाग ने 3058 थर्ड जेंडर की पहचान की हैं. जिनमें 1229 को प्रमाण पत्र मिल भी चुका है. वहीं 1829 को प्रमाण पत्र देने के लिए स्क्रूटनी की जा रही है.
थर्ड जेंडर्स को वेरिफाई करने में नहीं होगी परेशानी : इस योजना का लाभ लेने वाले थर्ड जेंडर को सहूलियत देने के लिए सरकार ने किसी भी अधिकारी या अफसर से सर्टिफाइड प्रमाण पत्र नहीं मांगा है कि वे थर्ड जेंडर कैटेगरी से हैं. ऐसे लोगों को खुद ही शपथ पत्र में घोषणा करनी होगी. इसके बाद लेटेस्ट तस्वीर के साथ विभाग की वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा.
बजट में सीएम भूपेश ने किया था ऐलान : बजट में भूपेश सरकार ने थर्ड जेंडर के लिए पेंशन योजना का प्रावधान रखा था. घोषणा के 2 हफ्ते में ही इस योजना को लागू कर दिया गया. जोर शोर से हुए प्रचार प्रसार के कारण सिर्फ 2 हफ्तों में बड़ी संख्या में आवेदन आए हैं.आपको बता दें कि राजधानी रायपुर से सबसे ज्यादा आवेदन मिले हैं.
ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में थर्ड जेंडर्स, दिव्यांग और बुजुर्गों के लिए हेल्पलाइन शुरु
छत्तीसगढ़ सरकार ने थर्ड जेंडर्स की ली है सुध : इसके पहले थर्ड जेंडर को किसी भी प्रकार की शासकीय सुविधा नहीं मिल पाती थी. ना ही उनके लिए अलग से नौकरी का कोटा था और ना ही कोई पेंशन योजना. लेकिन भूपेश सरकार ने शासकीय नौकरी में भी थर्ड जेंडर्स के लिए प्रावधान किया. वहीं अब एक कदम आगे बढ़ते हुए थर्ड जेंडर समुदाय को पेंशन मिलनी शुरु हो जाएगी.