ETV Bharat / state

remedies solve many problems: जीवन की कई परेशानियों को दूर कर देंगे ये उपाय - दालचीनी बना देगा धनवान

हम सभी अपने जीवन में धन की प्राप्ति करने में प्रयासरत रहते हैं.लेकिन कुछ जातक ऐसे भी होते हैं जिन्हें प्रयासों के बाद सफलता नहीं मिलती या यूं कहें कि जी तोड़ मेहनत के बाद भी कुछ लोगों को सफलता नहीं मिलती.लेकिन यदि हम अपने दैनिक जीवन में थोड़ा से बदलाव लाए तो कम मेहनत में ही सफल हो सकते हैं.

These remedies remove many problems of life
जीवन को सफल बना देंगे ये उपाय
author img

By

Published : Jan 30, 2023, 4:04 PM IST

Updated : Jan 30, 2023, 4:40 PM IST

रायपुर : हर कोई कम समय में धन की प्राप्ति करना चाहता है. कई लोग इस कार्य में सफल भी होते हैं तो कई असफल.जो लोग धन की प्राप्ति नहीं कर पाते ऐसा नहीं है कि वे मेहनत नहीं करते. वे भी अपनी जगह पर काफी मेहनत करते हैं.लेकिन इसके बाद भी उन्हें सफलता नहीं मिलती.आज हम आपको ऐसे ही कुछ उपाय बताने जा रहे हैं. जो आपको धन की प्राप्ति में सहयोग कर सकते हैं. इन उपायों की पुष्टि ईटीवी भारत नहीं करता. यह मान्यताओं पर आधारित है.

दालचीनी बना देगा धनवान : मान्यताओं के मुताबिक दालचीनी के पाउडर को लेकर उस पर से सात बार अगरबत्ती को एंटी क्लॉक वाइज घूमाकर धन वृद्धि के लिए कामना करें . फिर उसे अपने पर्स, तिजोरी या फिर जहां पैसा रखते हों, वहां छिड़क लें और बची हुई दालचीनी के पाउडर को घर के मंदिर में ही रख दें. हर दूसरे-तीसरे दिन यहीं क्रिया दोरहाएं. ऐसा करने से आपकी मनोकामना जल्द पूरी होगी.

शुक्रवार के दिन करें टोटका : शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी के मंदिर में झाड़ू दान करें और कनकधारा स्तोत्र का पाठ करें, ऐसा करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं .इसके बाद अशोक की जड़ को गंगाजल से पवित्र करें और फिर उसे धन स्थान के पर रख दें. ऐसा करने से आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा और आपके कोष में वृद्धि होगी.

सूखे धनिया से चमकाएं किस्मत : शुक्ल पक्ष के किसी भी मंगलवार या गुरुवार को एक मिट्टी का बर्तन लें .उसमें साबुत सूखा धनिया और 21 रुपए के सिक्के डालकर ऊपर से मिट्टी डाल दें. मिट्टी और धनिया को हल्के हाथ से मिक्स कर दें और फिर थोड़ा सा पानी डाल दें. ऐसा करने के बाद बर्तन को उत्तर दिशा में रख दें और हर रोज थोड़ा सा पानी दें. जब धनिया निकल आए तो उसे उपयोग में लें . सिक्कों को लाल कपड़ा में बांधकर घर या कार्यलय में लटका दें. धन आगमन का यह टोटका आपके लिए काफी कारगर सिद्द होगा.

ये भी पढ़ें- हनुमान जी कर देंगे आपके सारे कष्टों को दूर

ईष्ट देवों को करें प्रसन्न : मनोकामना की पूर्ति के लिए सुबह सबसे पहले अपना राइट हैंड साइड के पैर को धरती पर रखें. फिर स्नान और ध्यान के बाद श्याम तुलसी के पौधे पर जल में दूध मिश्रित करते हुए अर्पित करें. अपनी मनोकामना बताएं. इसके बाद सायंकाल के समय सरसों के तेल में अखंडित लौंग रखकर किसी निर्जन स्थान पर जला दें. ऐसा करने से आपकी मनोकामना जल्द पूरी होगी और ईष्टों देवों का आशीर्वाद भी मिलेगा.

शनिवार को करें उपाय : आर्थिक समृद्धि के लिए 6 शनिवार तक श्मशान के कुएं या चापकाल से जल लाकर पीपल के वृक्ष पर अर्पित कर दें. ऐसा करने से कर्ज की स्थिति खत्म होती है और आपको कोष में भी वृद्धि होने लगती है. ध्यान रहे कि जब पानी ला रहे हों तो पीछे मुड़कर न देखें. साथ ही आप अमावस्या के दिन विकलांग व्यक्ति को भोजन कराएं, इससे आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी.

रायपुर : हर कोई कम समय में धन की प्राप्ति करना चाहता है. कई लोग इस कार्य में सफल भी होते हैं तो कई असफल.जो लोग धन की प्राप्ति नहीं कर पाते ऐसा नहीं है कि वे मेहनत नहीं करते. वे भी अपनी जगह पर काफी मेहनत करते हैं.लेकिन इसके बाद भी उन्हें सफलता नहीं मिलती.आज हम आपको ऐसे ही कुछ उपाय बताने जा रहे हैं. जो आपको धन की प्राप्ति में सहयोग कर सकते हैं. इन उपायों की पुष्टि ईटीवी भारत नहीं करता. यह मान्यताओं पर आधारित है.

दालचीनी बना देगा धनवान : मान्यताओं के मुताबिक दालचीनी के पाउडर को लेकर उस पर से सात बार अगरबत्ती को एंटी क्लॉक वाइज घूमाकर धन वृद्धि के लिए कामना करें . फिर उसे अपने पर्स, तिजोरी या फिर जहां पैसा रखते हों, वहां छिड़क लें और बची हुई दालचीनी के पाउडर को घर के मंदिर में ही रख दें. हर दूसरे-तीसरे दिन यहीं क्रिया दोरहाएं. ऐसा करने से आपकी मनोकामना जल्द पूरी होगी.

शुक्रवार के दिन करें टोटका : शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी के मंदिर में झाड़ू दान करें और कनकधारा स्तोत्र का पाठ करें, ऐसा करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं .इसके बाद अशोक की जड़ को गंगाजल से पवित्र करें और फिर उसे धन स्थान के पर रख दें. ऐसा करने से आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा और आपके कोष में वृद्धि होगी.

सूखे धनिया से चमकाएं किस्मत : शुक्ल पक्ष के किसी भी मंगलवार या गुरुवार को एक मिट्टी का बर्तन लें .उसमें साबुत सूखा धनिया और 21 रुपए के सिक्के डालकर ऊपर से मिट्टी डाल दें. मिट्टी और धनिया को हल्के हाथ से मिक्स कर दें और फिर थोड़ा सा पानी डाल दें. ऐसा करने के बाद बर्तन को उत्तर दिशा में रख दें और हर रोज थोड़ा सा पानी दें. जब धनिया निकल आए तो उसे उपयोग में लें . सिक्कों को लाल कपड़ा में बांधकर घर या कार्यलय में लटका दें. धन आगमन का यह टोटका आपके लिए काफी कारगर सिद्द होगा.

ये भी पढ़ें- हनुमान जी कर देंगे आपके सारे कष्टों को दूर

ईष्ट देवों को करें प्रसन्न : मनोकामना की पूर्ति के लिए सुबह सबसे पहले अपना राइट हैंड साइड के पैर को धरती पर रखें. फिर स्नान और ध्यान के बाद श्याम तुलसी के पौधे पर जल में दूध मिश्रित करते हुए अर्पित करें. अपनी मनोकामना बताएं. इसके बाद सायंकाल के समय सरसों के तेल में अखंडित लौंग रखकर किसी निर्जन स्थान पर जला दें. ऐसा करने से आपकी मनोकामना जल्द पूरी होगी और ईष्टों देवों का आशीर्वाद भी मिलेगा.

शनिवार को करें उपाय : आर्थिक समृद्धि के लिए 6 शनिवार तक श्मशान के कुएं या चापकाल से जल लाकर पीपल के वृक्ष पर अर्पित कर दें. ऐसा करने से कर्ज की स्थिति खत्म होती है और आपको कोष में भी वृद्धि होने लगती है. ध्यान रहे कि जब पानी ला रहे हों तो पीछे मुड़कर न देखें. साथ ही आप अमावस्या के दिन विकलांग व्यक्ति को भोजन कराएं, इससे आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी.

Last Updated : Jan 30, 2023, 4:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.