रायपुर: छत्तीसगढ़ पुलिस की तरफ से लगातार अपराधों पर अंकुश लगाने का प्रयास लगातार जारी है. इसके लिए ज्यादा से ज्यादा शिकायतें किस तरह से प्राप्त की जा सके उसे लेकर योजना बनाई गई है. पुलिस विभाग की कोशिश है कि बिना किसी परेशानी या अव्यवस्था के शिकायतकर्ता सीधे पुलिस के उच्च अधिकारियों तक अपनी शिकायत दर्ज करा सकें.
पुलिस विभाग की तरफ से एक नई पहल की जा रही है. जिसके तहत अब लोग घर बैठे व्हाट्सएप के जरिये अपनी शिकायत दर्ज करा सकेंगे. यह व्यवस्था आगामी 1 फरवरी से शुरू की जाएगी. डीजीपी डीएम अवस्थी ने इसके लिए निर्देश जारी कर दिये हैं. व्हाट्सएप के जरिये मिलने वाली शिकायत की मॉनिटरिंग खुद डीजीपी करेंगे. उसपर तत्काल कार्रवाई भी की जाएगी. साथ ही कार्रवाई न करने वाले अधिकारियों के खिलाफ एक्शन भी लिया जाएगा.
पढ़ें : कोंडागांव: सीएम भूपेश बघेल के केशकाल दौरे को लेकर भव्य स्वागत की तैयारी
डीएस अवस्थी ने सोशल मीडिया पर की पोस्ट
डीजीपी डीएम अवस्थी ने सोशल मीडिया पर लिखा कि, 'हम जल्द ही एक नए प्रोग्राम की शुरुआत करने जा रहे हैं. पुलिस की शिकायत सेल समाधान के जरिए व्हाट्सएप सेवा शुरू की जा रही है. जो 1 फरवरी से लागू की जाएगी. मिली जानकारी के अनुसार शिकायत की प्रक्रिया को और आसान करने के लिए व्हाट्सएप की सेवा शुरू की जा रही है. पुलिस मुख्यालय से इसके बाद यह शिकायतें संबंधित थानों को भेजी जाएगी. यह निर्देश दिया जाएगा कि इस पर कार्रवाई करें. कुछ बेहद संगीन मामले जिन पर डीजीपी के हस्तक्षेप की जरूरत होगी है, उसमें खुद डीएम अवस्थी कार्रवाई के निर्देश देंगे.'