रायपुर: रायपुर में चोरी के आरोप में पुलिस ने दंपति को गिरफ्तार किया है. दोनों को पुलिस ने कांकेर से गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से पुलिस ने नगदी के साथ ही सोने चांदी के जेवर सहित 20 लाख के सामान पुलिस ने जब्त किया है. दोनों आरोपी पति-पत्नी हैं. मामले का मुख्य आरोपी पहले भी 20 से अधिक चोरी और हत्या की कोशिश के आरोप में जेल जा चुका है. आरोपी महासमुंद का हिस्ट्रीशीटर है.
ये है पूरा मामला: दरअसल, ये पूरा मामला रायपुर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है. सिविल लाइन थाना अंतर्गत न्यू शांति नगर के रहने वाले पीड़ित दीपक ने शिकायत दर्ज कराई कि 23 दिसंबर 2023 की रात उनके घर में चोरी हो गई. चोरों ने चोरी के बाद सीसीटीवी कैमरा, डीवीआर और कंप्यूटर में आग लगा दी. नगदी रकम और सोने चांदी के जेवरात मिलाकर लगभग 20 लाख रुपए की चोरी हुई थी. पीड़ित प्रॉपर्टी डीलिंग और मछली पालन के साथ ही सब्जी का व्यवसाय करता है. शांति नगर में उसका दो मंजिला मकान भी है, जिसमें वह अपने परिवार के साथ रहता है. पीड़ित के परिवार में उसका भतीजा पिंटू भी साथ में रहता है. इसके साथ ही घर में 3 मेड काम करते हैं.
सिविल लाइन थाना अंतर्गत न्यू शांति नगर के रहने वाले दीपक ने थाने में शिकायत दर्ज कराई कि 23 दिसंबर की रात को उसके घर चोरी हुई. चोरों ने सीसीटीवी कैमरा और डीवीआर के साथ ही कम्प्यूटर में भी आग लगा दी. कुल 20 लाख रुपए की चोरी हुई थी. मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. -लखन पटले, शहर एडिशनल एसपी
आरोपी कांकेर से गिरफ्तार: शिकायत के बाद पुलिस हर एंगल से जांच करने लगी. घर में काम करने वाले मेड के साथ ही आसपास के लोगों से भी पुलिस ने पूछताछ की. पुलिस ने पहले काम करने वाली एक महिला के बारे में पतासाजी की. पुलिस को जानकारी मिली कि वो महिला शातिर चोर है और उसका पति भी चोर है. महिला का पति 15 दिन पहले जेल से छूट कर घर आया था. यही कारण है कि मेड ने काम छोड़ दिया था और सिलतरा में अपने पति के साथ रह रही थी. इसी दोरान दोनों ने योजना बनाकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस ने दोनों आरोपियों को कांकेर से गिरफ्तार कर लिया.