रायपुर: राजधानी में इन दिनों चोर सूने मकानों को निशाना बना रहे हैं. जिले से सूने मकान में चोरी का मामला सामने आया है. पुलिस ने मामले में 2 आरोपियों को बंगाल से गिरफ्तार किया है. वहीं, 2 आरोपी फरार बताए जा रहे हैं. पकड़े गए आरोपी पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना के रहने वाले हैं. ये आरोपी सूने मकानों को निशाना बनाते थे.
ये है पूरा मामला: दरअसल, ये पूरा मामला रायपुर जिले के माना थाना क्षेत्र का है. यहां सिद्धि विनायक कॉलोनी में सूने मकान में 17 नवंबर की शाम को चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया. इसके बाद पीड़ित सुरेंद्र साहू ने थाने में चोरी की शिकायत दर्ज कराई. शिकायत के अनुसार सुरेन्द्र साहू जमीन की खरीद बिक्री का काम करता था. 17 नवंबर की शाम 6.30 बजे वो अपनी पत्नी और बेटी के साथ घूमने गया. रात 8 बजे जब वो घर पहुंचा तो घर के गेट का ताला टूटा हुआ था. घर की अलमारी से नगदी और चांदी के जेवर भी गायब थे.
"चोरी का मामला दर्ज होने के बाद चोरी की वारदात और तरीकों को देखने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की. मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पश्चिम बंगाल के जिला दक्षिण 24 परगना के बासरा गांव में दबिश देकर 2 महिला आरोपी यासमीन बीबी और फातिमा बीवी को गिरफ्तार कर लिया गया है. जबकि दो अन्य आरोपी अबू तालेब और असलम शेख फरार हैं. फरार आरोपियों की तलाश जारी है." -भावेश गौतम, माना थाना प्रभारी
2 आरोपी गिरफ्तार, दो फरार: इधर, शिकायत के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी. जांच के दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली. सूचना के आधार पर पुलिस ने दो महिला आरोपियों को पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के पास से पुलिस ने 3 लाख 50 हजार रुपए, चांदी के पायल, ट्रॉली बैग और घटना में इस्तेमाल दो मोबाइल फोन जब्त किए हैं. आरोपियों के खिलाफ माना थाने में धारा 457, 380 के तहत शिकायत दर्ज कर कार्रवाई शुरू की गई है. मामले में दो आरोपी फरार हैं.