रायपुर: लॉकडाउन के बीच राजधानी रायपुर में चोरों ने एक बीयर बार पर चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. भाटागांव के जिलेट बार में चोरों ने लाखों रुपए की शराब चोरी कर ले गए. यहां तक कि किचन में रखा राशन सामान भी अपने साथ ले गए. चोरी की घटना CCTV कैमरे में कैद हुई है. पुलिस ने आरोपियों को फिलहाल गिरफ्तार कर लिया है.
बीयर बार में लाखों की शराब चोरी
कोरोना के चलते राजधानी रायपुर में पिछले दो हफ्ते से टोटल लॉकडाउन लगा हुआ है. लॉकडाउन का पालन कराने के लिए पुलिस जहां 24 घंटे मुस्तैद है. वहीं पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र में चोरों ने एक बीयर बार में बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया है. चोरों ने एक बार नहीं लगातार कई दिनों तक बीयर बार में घुसकर महंगी शराब, बीयर, महंगी वाइन, किचन में रखा राशन,LED TV, बर्तन बगैरह चुरा ले गए. चोरों ने यहां हाथ साफ करने के बाद बाहर इन चीजों को बेच दिया.
लगातार चार दिनों तक की चोरी
हैरानी की बात ये कि सब कुछ करीब 4 दिनों तक होता रहा. चोर बीयर बार में आते, बीयर पीते, खाने-पीने की चीजें खाते और यहीं सो जाते थे. इसके बाद हर दिन कुछ न कुछ चुराकर ले जाते थे. जब बार संचालक बुधवार को बार को देखने वहां पहुंचा तो उसके होश उड़ गए. लाखों रुपए की शराब बोतल समेत सामान चोर अपने साथ ले गए. चोरी की घटना की जानकारी बीयर बार संचालक ने पुलिस को दी.
एक साल पहले भी हुई थी चोरी
अब तक की जांच में ये बात भी सामने आ रही है कि हिरासत में लिए गए आरोपियों ने एक साल पहले भी इसी बार में चोरी की थी. बीयर बार संचालक सत्यम तिवारी ने बताया कि हाल ही में उनकी भाभी कोविड संक्रमित थीं, पूरा परिवार अस्पताल के चक्कर काट रहा था. उनकी मौत हो गई. बार संचालक इन्हीं परेशानियों से जूझ रहा था और इधर चोर अपनी करतूत को अंजाम दे रहे थे. सत्यम के मुताबिक 22 अप्रैल को पहली बार ये आरोपी बार में घुसे. इसके बाद 26 तारीख तक इनका आना-जाना चलता रहा.
धमतरीः शराब दुकान से 5 लाख से ज्यादा की चोरी
लॉकडाउन में बंद है बीयर बार
ये बात CCTV कैमरे देखने पर पता चला. चोरी करने के लिए इन्होंने अंदर कुछ लाइटें जला दी थीं. बार के पास से गुजर रहे सत्यम के एक परिचित ने फोन करके लाइट चालू होने की बात सत्यम को बताई, मगर पारिवारिक कारणों से वो ध्यान नहीं दे पाए. बुधवार को बार आए तो अंदर बिखरी चीजें, टूट दरवाजों को देखकर समझ गए कि यहां क्या हाेता रहा. सत्यम ने बताया कि पुलिस ने युवकों को मुस्तैदी से पकड़ तो लिया मगर बार में चोरी हुआ सामान नहीं मिल रहा. उन्होंने बताया कि लॉकडाउन की वजह से बार को आबकारी विभाग के अफसरों ने सील कर दिया था. चोरी के बारे में बार संचालक ने आबकारी विभाग को भी जानकारी दी है.
छानबीन में जुटी पुलिस
इस मामले में पुरानी बस्ती पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने बताया कि जिन लोगों को चोरी का सामान बेचा गया है. इसके बारे में पुलिस पता लगा रही है.
VIDEO : शराब दुकान से चोरी का वीडियो हुआ वायरल
बीयर बार से इन चीजों की चोरी
- 52 शराब की बोतल
- 70 से अधिक बीयर की बोतल
- बार का डिस्पले
- काउंटर में रखी महंगी वाइन
- किचन में पड़ी आटे की बोरी
- आलू, प्याज, सॉस
- LED TV
- बर्तन