ETV Bharat / state

रायपुर के Amlidih में लाखों की चोरी, डॉक्टर के घर को चोरों ने बनाया निशाना - Amlidih

रायपुर(Raipur) में क्राइम (Crime) की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही है.शहर के अमलीडीह हैप्पी होम्स (Amlidih Happy Homes) में दिनदहाड़े लाखों की चोरी (theft of millions) हुई है

Thieves targeted the doctor's house
डॉक्टर के घर को चोरों ने बनाया निशाना
author img

By

Published : Nov 21, 2021, 9:27 PM IST

रायपुर: शहर के अमलीडीह हैप्पी होम्स (Amlidih Happy Homes) में दिनदहाड़े लाखों की चोरी (theft of millions) हुई है. वेटनरी डॉक्टर (veterinary doctor) और दुर्ग वेटनरी कॉलेज (Durg Veterinary College) में असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर रामचंद्र रामटेके (Assistant Professor Dr. Ramchandra Ramteke) के घर को डॉक्टर ने निशाना बनाया है. कुल 6 लाख नगद और 10 लाख के जेवर लेकर चोर फरार हो गए हैं. घर में लगे सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर लेकर भी चोर फरार हो गए हैं. दोपहर में वीआईपी रोड स्थित एनर्जी पार्क (Energy Park at VIP Road) घूमने गया था पूरा परिवार. इस वक्त चोरों ने घर को निशाना बनाया. पूरी घटना राजेंद्र नगर थाना (Rajendra Nagar Police Station) इलाके की है.

अपडेट जारी...

रायपुर: शहर के अमलीडीह हैप्पी होम्स (Amlidih Happy Homes) में दिनदहाड़े लाखों की चोरी (theft of millions) हुई है. वेटनरी डॉक्टर (veterinary doctor) और दुर्ग वेटनरी कॉलेज (Durg Veterinary College) में असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर रामचंद्र रामटेके (Assistant Professor Dr. Ramchandra Ramteke) के घर को डॉक्टर ने निशाना बनाया है. कुल 6 लाख नगद और 10 लाख के जेवर लेकर चोर फरार हो गए हैं. घर में लगे सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर लेकर भी चोर फरार हो गए हैं. दोपहर में वीआईपी रोड स्थित एनर्जी पार्क (Energy Park at VIP Road) घूमने गया था पूरा परिवार. इस वक्त चोरों ने घर को निशाना बनाया. पूरी घटना राजेंद्र नगर थाना (Rajendra Nagar Police Station) इलाके की है.

अपडेट जारी...

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.