ETV Bharat / state

लॉकडाउन ने बढ़ाई कैदियों की परिवार से दूरी, प्रिजन कॉलिंग सिस्टम ने फिर लाया करीब - Jail prison calling system

जेल में बंद कैदी अपने परिजन रिश्तेदार या फिर एडवोकेट से संपर्क कर सकें. इसके लिए प्रिजन कॉलिंग सिस्टम की व्यवस्था की गई है. लॉकडाउन के पहले प्रतिदिन डेढ़ सौ से पौने दो सौ बंदियों की मुलाकात उनके परिजनों से जेल प्रशासन की ओर से कराई जाती थी. लेकिन लॉकडाउन के बाद से यह मुलाकात बंद कर दी गई है. वहीं इस सिस्टम के तहत लगभग 200 बंदी हर दिन अपने परिजन और रिश्तेदार या फिर एडवोकेट से संपर्क कर रहें हैं.

प्रिजन कॉलिंग सिस्टम
प्रिजन कॉलिंग सिस्टम
author img

By

Published : Dec 6, 2020, 4:17 PM IST

Updated : Dec 6, 2020, 8:51 PM IST

रायपुर : कोरोना संक्रमण को देखते हुए बंदियों से मुलाकात पर पूरी तरह से जेल प्रशासन ने पाबंदी लगा रखी है. इस वजह से जेल के बंदी परिजन से मुलाकात नहीं कर पा रहे हैं. ऐसे में इन बंदियों को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े इसके लिए जेल प्रशासन की ओर से व्यवस्था की गई है. जेल में बंद कैदी बाहर अपने परिजन रिश्तेदार या फिर एडवोकेट से संपर्क कर अपनी बात रख रहें हैं. इस पूरी व्यवस्था को 'प्रिजन कॉलिंग सिस्टम' कहते हैं.

प्रिजन कॉलिंग सिस्टम

लॉक डाउन के पहले प्रतिदिन 150 से 200 बंदियों की मुलाकात उनके परिजनों से जेल प्रशासन की ओर से कराई जाती थी. लेकिन लॉकडाउन के बाद से यह मुलाकात बंद कर दी गई है. हालांकि बाद में जेल प्रशासन की ओर से प्रिजन कॉलिंग सिस्टम शुरू किया गया है. जिसके माध्यम से बंदी अपने परिजन सहित एडवोकेट से बात कर सकते हैं. जेल डीआईजी केके गुप्त ने बताया कि बंदियों की उनके परिजनों से प्रिजन कॉलिंग सिस्टम के माध्यम से बातचीत कराई जा रही है.

the-prisoner-can-contact-his-family-under-the-prison-calling-system
प्रिजन कॉलिंग सिस्टम की व्यवस्था

प्रिजन कॉलिंग सिस्टम की व्यवस्था

  • इस सिस्टम के तहत लगभग 200 कैदी हर दिन बात कर रहें हैं.
  • यह बातचीत जेल प्रशासन की निगरानी में होती है.
  • 5 केंद्रीय जेल में 3-3 सिस्टम लगाए गए हैं.
  • 12 जिला जेलो में एक सिस्टम लगा हुआ है.
  • 16 छोटी जेलो में सिस्टम लगाने की प्रक्रिया चल रही है.
  • हफ्ते में एक बार 5-5 मिनट तक परिजनों से बात करने की सुविधा दी गई
  • इसके लिए रायपुर में तीन और अन्य जेलो में एक-एक मशीन लगाई गई है.

कॉल रिकॉर्ड में दर्ज

गुप्ता ने बताया जिन जेलो में प्रिजन कॉलिंग सिस्टम की व्यवस्था नहीं की गई है. वहां जेल अधीक्षक को बात कराने के लिए स्पेशल परमिशन दिया गया है. उन्हें मोबाइल सहित सरकारी सिम भी दिया गया है. जिसके माध्यम से वह बंदी अपने परिजनों से बात करते हैं. यह सारे कॉल रिकॉर्ड में दर्ज रहते हैं.

the-prisoner-can-contact-his-family-under-the-prison-calling-system
प्रिजन कॉलिंग सिस्टम की व्यवस्था
आवेदवन के बाद बातचीत की व्यवस्था

केके गुप्ता ने कहा कि बंदियों की ओर से अपने परिजनों से बातचीत के लिए आवेदन दिया जाता है. उसके बाद उनका एक कार्ड बनाया जाता है. जिसमें उनके परिचितों का मोबाइल नंबर होता है. इस कार्ड के माध्यम से ही बंदी अपने परिजनों से बात करते हैं. उन्होंने कहा कि इस तरह बंदी के परिजन भी बातचीत के लिए आवेदन देते हैं. जिसके बाद जेल प्रशासन बंदी से बातचीत के लिए व्यवस्था करता है.

the-prisoner-can-contact-his-family-under-the-prison-calling-system
प्रिजन कॉलिंग सिस्टम की व्यवस्था
क्या है प्रिजन कॉलिंग सिस्टमलॉकडाउन में जहां बंदी अपने परिजन से बातचीत नहीं कर पा रहे थे, उसके कारण जेल प्रशासन ने प्रिजन कॉलिंग सिस्टम का रास्ता निकाला. इसके लिए जेलों में एक सिस्टम लगाया गया साथ ही बंदियों का बायोमेट्रिक कार्ड भी बनाया जा रहा है. इस कार्ड में बंदियों के परिजन और वकील का नंबर फीड होता है. कार्ड को मशीन से टच करने पर स्क्रीन पर वह नंबर दिखता है और उस पर रिंग जाती है. फिर 5 मिनट तक बंदी बात कर सकते हैं. हालांकि इस व्यवस्था का लाभ उन बंदियों को नहीं मिल पाएगा जिनके परिजन ऐसी जगह पर रहते हैं. जहां फोन या फिर मोबाइल का नेटवर्क नहीं है. ऐसे में जेल प्रशासन को इन बंदियों और उनके परिजनों के बारे में भी सोचना होगा और बातचीत के लिए कोई बीच का रास्ता निकालना होगा.
the-prisoner-can-contact-his-family-under-the-prison-calling-system
प्रिजन कॉलिंग सिस्टम की व्यवस्था

पैरोल की अवधि 15 दिसंबर तक के लिए बढ़ाई गई

कोरोना संकट को देखते हुए राज्य शासन की अपील और हाईकोर्ट के निर्णय के बाद कई कैदियों को रिहा किया गया था. हाईकोर्ट ने जेलों में बंद कैदियों और विचाराधीन बंदियों की पैरोल की अवधि 15 दिसंबर तक के लिए बढ़ा दी है. कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए मार्च से लेकर अब तक हर महीने जेल में बंद कैदियों और विचाराधीन बंदियों के पैरोल की अवधि शासन के आग्रह पर बढ़ाई जा रही थी. अब एक बार फिर हाईकोर्ट ने इस अवधि को बढ़ा दिया है.

the-prisoner-can-contact-his-family-under-the-prison-calling-system
प्रिजन कॉलिंग सिस्टम की व्यवस्था

कुल 2201 कैदियों को रिहा किया गया

  • अंतरिम जमानत पर 1,096 कैदियों को रिहा किया गया.
  • नियमित जमानत पर 731 कैदियों को रिहा किया गया.
  • सबसे अधिक केंद्रीय जेल रायपुर से 450 कैदियों को रिहा किया गया.
  • केंद्रीय जेल दुर्ग से 321 कैदियों को रिहा किया गया.
  • केंद्रीय जेल बिलासपुर से 295 कैदियों को रिहा किया गया.
  • केंद्रीय जेल अम्बिकापुर से 78 कैदियों को रिहा किया गया.
  • केंद्रीय जेल जगदलपुर से 86 कैदियों को रिहा किया गया.
  • इसके अलावा जिला जेल और उप जेलों से भी कुछ कैदियों को रिहा किया गया.

रायपुर : कोरोना संक्रमण को देखते हुए बंदियों से मुलाकात पर पूरी तरह से जेल प्रशासन ने पाबंदी लगा रखी है. इस वजह से जेल के बंदी परिजन से मुलाकात नहीं कर पा रहे हैं. ऐसे में इन बंदियों को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े इसके लिए जेल प्रशासन की ओर से व्यवस्था की गई है. जेल में बंद कैदी बाहर अपने परिजन रिश्तेदार या फिर एडवोकेट से संपर्क कर अपनी बात रख रहें हैं. इस पूरी व्यवस्था को 'प्रिजन कॉलिंग सिस्टम' कहते हैं.

प्रिजन कॉलिंग सिस्टम

लॉक डाउन के पहले प्रतिदिन 150 से 200 बंदियों की मुलाकात उनके परिजनों से जेल प्रशासन की ओर से कराई जाती थी. लेकिन लॉकडाउन के बाद से यह मुलाकात बंद कर दी गई है. हालांकि बाद में जेल प्रशासन की ओर से प्रिजन कॉलिंग सिस्टम शुरू किया गया है. जिसके माध्यम से बंदी अपने परिजन सहित एडवोकेट से बात कर सकते हैं. जेल डीआईजी केके गुप्त ने बताया कि बंदियों की उनके परिजनों से प्रिजन कॉलिंग सिस्टम के माध्यम से बातचीत कराई जा रही है.

the-prisoner-can-contact-his-family-under-the-prison-calling-system
प्रिजन कॉलिंग सिस्टम की व्यवस्था

प्रिजन कॉलिंग सिस्टम की व्यवस्था

  • इस सिस्टम के तहत लगभग 200 कैदी हर दिन बात कर रहें हैं.
  • यह बातचीत जेल प्रशासन की निगरानी में होती है.
  • 5 केंद्रीय जेल में 3-3 सिस्टम लगाए गए हैं.
  • 12 जिला जेलो में एक सिस्टम लगा हुआ है.
  • 16 छोटी जेलो में सिस्टम लगाने की प्रक्रिया चल रही है.
  • हफ्ते में एक बार 5-5 मिनट तक परिजनों से बात करने की सुविधा दी गई
  • इसके लिए रायपुर में तीन और अन्य जेलो में एक-एक मशीन लगाई गई है.

कॉल रिकॉर्ड में दर्ज

गुप्ता ने बताया जिन जेलो में प्रिजन कॉलिंग सिस्टम की व्यवस्था नहीं की गई है. वहां जेल अधीक्षक को बात कराने के लिए स्पेशल परमिशन दिया गया है. उन्हें मोबाइल सहित सरकारी सिम भी दिया गया है. जिसके माध्यम से वह बंदी अपने परिजनों से बात करते हैं. यह सारे कॉल रिकॉर्ड में दर्ज रहते हैं.

the-prisoner-can-contact-his-family-under-the-prison-calling-system
प्रिजन कॉलिंग सिस्टम की व्यवस्था
आवेदवन के बाद बातचीत की व्यवस्था

केके गुप्ता ने कहा कि बंदियों की ओर से अपने परिजनों से बातचीत के लिए आवेदन दिया जाता है. उसके बाद उनका एक कार्ड बनाया जाता है. जिसमें उनके परिचितों का मोबाइल नंबर होता है. इस कार्ड के माध्यम से ही बंदी अपने परिजनों से बात करते हैं. उन्होंने कहा कि इस तरह बंदी के परिजन भी बातचीत के लिए आवेदन देते हैं. जिसके बाद जेल प्रशासन बंदी से बातचीत के लिए व्यवस्था करता है.

the-prisoner-can-contact-his-family-under-the-prison-calling-system
प्रिजन कॉलिंग सिस्टम की व्यवस्था
क्या है प्रिजन कॉलिंग सिस्टमलॉकडाउन में जहां बंदी अपने परिजन से बातचीत नहीं कर पा रहे थे, उसके कारण जेल प्रशासन ने प्रिजन कॉलिंग सिस्टम का रास्ता निकाला. इसके लिए जेलों में एक सिस्टम लगाया गया साथ ही बंदियों का बायोमेट्रिक कार्ड भी बनाया जा रहा है. इस कार्ड में बंदियों के परिजन और वकील का नंबर फीड होता है. कार्ड को मशीन से टच करने पर स्क्रीन पर वह नंबर दिखता है और उस पर रिंग जाती है. फिर 5 मिनट तक बंदी बात कर सकते हैं. हालांकि इस व्यवस्था का लाभ उन बंदियों को नहीं मिल पाएगा जिनके परिजन ऐसी जगह पर रहते हैं. जहां फोन या फिर मोबाइल का नेटवर्क नहीं है. ऐसे में जेल प्रशासन को इन बंदियों और उनके परिजनों के बारे में भी सोचना होगा और बातचीत के लिए कोई बीच का रास्ता निकालना होगा.
the-prisoner-can-contact-his-family-under-the-prison-calling-system
प्रिजन कॉलिंग सिस्टम की व्यवस्था

पैरोल की अवधि 15 दिसंबर तक के लिए बढ़ाई गई

कोरोना संकट को देखते हुए राज्य शासन की अपील और हाईकोर्ट के निर्णय के बाद कई कैदियों को रिहा किया गया था. हाईकोर्ट ने जेलों में बंद कैदियों और विचाराधीन बंदियों की पैरोल की अवधि 15 दिसंबर तक के लिए बढ़ा दी है. कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए मार्च से लेकर अब तक हर महीने जेल में बंद कैदियों और विचाराधीन बंदियों के पैरोल की अवधि शासन के आग्रह पर बढ़ाई जा रही थी. अब एक बार फिर हाईकोर्ट ने इस अवधि को बढ़ा दिया है.

the-prisoner-can-contact-his-family-under-the-prison-calling-system
प्रिजन कॉलिंग सिस्टम की व्यवस्था

कुल 2201 कैदियों को रिहा किया गया

  • अंतरिम जमानत पर 1,096 कैदियों को रिहा किया गया.
  • नियमित जमानत पर 731 कैदियों को रिहा किया गया.
  • सबसे अधिक केंद्रीय जेल रायपुर से 450 कैदियों को रिहा किया गया.
  • केंद्रीय जेल दुर्ग से 321 कैदियों को रिहा किया गया.
  • केंद्रीय जेल बिलासपुर से 295 कैदियों को रिहा किया गया.
  • केंद्रीय जेल अम्बिकापुर से 78 कैदियों को रिहा किया गया.
  • केंद्रीय जेल जगदलपुर से 86 कैदियों को रिहा किया गया.
  • इसके अलावा जिला जेल और उप जेलों से भी कुछ कैदियों को रिहा किया गया.
Last Updated : Dec 6, 2020, 8:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.