रायपुर: कोरोना संक्रमण के बीच रायपुर में पीलिया के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. पिछले 24 घंटे में रायपुर में पीलिया के 32 नए मरीज मिले हैं, जिसके बाद पीड़ितों की संख्या 449 से बढ़कर 481 पहुंच गई है. इन मरीजों में से 32 मरीज अस्पताल में भर्ती है. वहीं डॉक्टरों के मुताबिक गंदे पानी के कारण शहर में पीलिया के मरीज बढ़ते जा रहे हैं.
चिंता की बात ये है कि लॉकडाउन के दौरान लोग बाहर का खाना नहीं खा रहे हैं. इसके बावजूद पीलिया के मरीजों में लगातार इजाफा होता जा रहा है. बता दें कि रायपुर के अलग-अलग 58 इलाकों से लिए गए पानी के सैंपल में 32 जगहों के पानी में मल में पाए जाने वाली बैक्टीरिया के मिलने का भी मामला सामने आया है. ताजा रिपोर्ट में पीड़ितों में हेपाटाइटिस-ई के 222, हेपाटाइटिस-ए के 59 और बी के 8 मरीज, जबकि हेपाटाइटिस ए और ई से 13 लोग संक्रमित है.
58 लोग हेपाटाइटिस ए पीड़ित हैं. रायपुर के पानी में जगह-जगह ई-कोलाई ,क्लेबसिएला और स्यूडोमोनास बैक्टीरिया मिलाने का खुलासा हुआ है. यह जांच नेहरू मेडिकल कॉलेज के डिपार्टमेंट ऑफ माइक्रोबायोलॉजी ने की है.