धरसीवां/रायपुर: औद्योगिक क्षेत्र सिलतरा के ग्राम सांकरा में पुलिस प्रशासन ने लॉकडाउन के उल्लंघन करने वाले व्यापारियों पर कार्रवाई की है. जहां एक व्यापारी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. बता दें कि पुलिस प्रशासन की बार-बार चेतावनी के बावजूद लॉकडाउन का उल्लंघन किया जा रहा था. पुलिस चौकी प्रभारी डीडी मानिकपुरी के नेतृत्व में ताबड़तोड़ कार्रवाई की गई. आरोपियों को आगे की कार्रवाई के लिए न्यायालय भेजा गया.
जहां एक व्यापारी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई. जिसकी वजह से पूरे पुलिस चौकी और सांकरा के वार्ड नंबर 19 में सैनिटाइजर का छिड़काव किया गया. कोरोना संक्रमित व्यापारी मोहल्ले में सब्जी और राशन बेचते रंगे हाथों पकड़ा गया. पुलिस प्रशासन ने पहले ही लापरवाही बरतने वाले पर कार्रवाई की बात कही थी. इसके बावजूद कई व्यापारी लॉकडाउन का उल्लंघन करते पाए गए.
पढ़ें-अंबिकापुर में मंगलवार से खुलेंगी सभी दुकानें, निर्धारित किया गया समय
लगातार बढ़ रहे कोरोना के केस
बता दें कि कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए रायपुर में लॉकडाउन लगाया गया है. छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है. सोमवार को 3 हजार 725 नए कोरोना मरीजों की पहचान हुई है. इसके साथ ही प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 1,08,458 हो गई है. इनमें से 48 हजार 010 मरीजों को पूरी तरह से ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है. एक्टिव केस की संख्या 33 हजार 044 है. सोमवार को 13 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो गई है. प्रदेश में अब तक कुल 877 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है.