ETV Bharat / state

Bastar Story: द केरला स्टोरी के मेकर्स अब बना रहे बस्तर स्टोरी, जानिए क्या है इसकी कहानी - Director Sudipto Sen Producer Vipul Amritlal Shah

Bastar Story द केरला स्टोरी मूवी ने रिलीज होने के साथ ही जबरदस्त कामयाबी पाई. इससे उत्साहित डायरेक्टर प्रोड्यूसर की जोड़ी ने एक और फिल्म का एनाउंसमेंट किया है, जिसे अगले साल अप्रैल में रिलीज करने का प्लान है. फिल्म बस्तर का पोस्टर सोशल मीडिया पर देते हुए मेकर्स ने यह जानकारी फैंस से साझा की है. इसे लेकर कई तरह की प्रतिक्रिया भी सामने आ रही है.Kerala Story Makers announce next film

Kerala Story Makers announce next film Bastar
सुदीप्तो सेन और विपुल शाह की जोड़ी बनाएगी बस्तर
author img

By

Published : Jun 26, 2023, 3:27 PM IST

Updated : Jun 26, 2023, 8:03 PM IST

हैदराबाद/रायपुर: फिल्म द केरला स्टोरी के डायरेक्टर सुदीप्तो सेन और प्रोड्यूसर विपुल अमृतलाल शाह की जोड़ी ने सोमवार को 'बस्तर' फिल्म का एलान किया है. सोशल मीडिया पर इसका पोस्टर जारी करते हुए रिलीज डेट भी बताई गई है. पोस्टर में देखा जा सकता है कि जंगल के दृश्य के बीच फिल्म का टाइटल लाल रंग से लिखा हुआ है. बाएं कार्नर पर लाल झंडा और एक राइफल भी दिख रही है. कयास लगाए जा रहे हैं कि फिल्म की कहानी नक्सलवाद की समस्या के ईर्द गिर्द हो सकती है. टाइटल के ऊपर संदेश लिखा है "छिपा हुआ सच जो देश को हिला देगा."

अप्रैल 2024 में रिलीज होगी फिल्म बस्तर: द केरला स्टोरी के डायरेक्टर सुदीप्तो सेन और प्रोड्यूसर विपुल अमृतलाल शाह ने इसकी कहानी सच्ची घटना पर आधारित बताई है. प्रोडक्शन हाउस सनशाइन पिक्चर्स के ट्विटर हैंडल से सोमवार को ट्वीट कर इसका पोस्टर रिलीज किया गया. साथ ही फिल्म के 5 अप्रैल 2024 को रिलीज होने की जानकारी दी गई है. सनशाइन पिक्चर्स ने ट्वीट किया "हमारे अगले बस्तर का अनावरण. एक और मनोरंजक सच्ची घटना देखने के लिए तैयार रहें जो आपको अवाक कर देगी. 5 अप्रैल, 2024 के लिए अपने कैलेंडर चिह्नित करें!"

फिल्म बस्तर के पोस्टर पर प्रतिक्रियाएं: ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए, एक प्रशंसक ने निर्माताओं से आगामी फिल्म में विद्युत जामवाल को कास्ट करने का अनुरोध किया. उन्होंने ट्वीट किया "निर्देशक और निर्माता को इस फिल्म के लिए @VidyutJammwal से संपर्क करना चाहिए." एक और फैन ने ट्वीट किया "इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है. आशा है कि सच्चाई को उजागर करने के मामले में यह उतना ही कठिन होगा. द केरल स्टोरी के लिए उद्योग जगत की प्रतिक्रिया के बावजूद फिर से एकजुट होने के लिए टीम को बधाई."

रायपुर में बनेगी फिल्म सिटी, छत्तीसगढ़ के कलाकारों को मिलेगा रोजगार
आदिपुरुष विवाद: सीएम भूपेश बघेल बोले- जनता की डिमांड पर करेंगे बैन, 'बजरंग बली से बुलवाई बजरंग दल की भाषा'
छत्तीसगढ़ में फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर का दिखा सीन क्या रुकेगी चोरी !

इसलिए विवादों में रही द केरला स्टोरी: फिल्म में उन लड़कियों की कहानी है जो नर्स बनना चाहती थीं, लेकिन आईआसआईएस (ISIS) की आतंकी बन गईं. रिलीज होते ही इस फिल्म को लेकर देशभर में विवाद भी हुआ. पश्चिम बंगाल में सीएम ममता बनर्जी ने इसे बैन कर दिया है तो वहीं यूपी सरकार ने इसे टैक्स फ्री कर दिया है. फिल्म को धर्म विशेष के खिलाफ प्रोपेगेंडा बयाता गया और मामला सुप्रीम कोर्ट तक गया.


मेकर्स ने इसलिए चुना बस्तर: बस्तर संभाग के दंतेवाड़ा जिले में 6 अप्रैल 2010 को सबसे बड़ा नक्सली हमला हुआ था. चिंतलनार कैंप से करीब पांच किलोमीटर दूर ताड़मेटला गांव में करीब एक हजार नक्सलियों ने सीआरपीएफ जवानों को घेरकर हमला बोल दिया. इस भयानक हमले में सीआरपीएफ के 76 जवान शहीद हुए थे. इस घटना को 13 साल गुजर चुके हैं, लेकिन इसके जख्म अब भी हरे हैं. द केरला स्टोरी के डायरेक्टर सुदीप्तो सेन इस हमले की सच्चाई से देश दुनिया को वाकिफ कराने के लिए यह फिल्म बना रहे हैं.

  • April 6, 2010.
    76 CRPF jawan and 8 poor villagers were killed in an bloodiest attack by the terrorists, in Chintalner village of Dantewada District of Bastar, Chhattisgarh. After exactly 14-years, the poetic justice will be delivered.#Bastar ... Our humble presentation after… pic.twitter.com/qXZlOJsprp

    — Sudipto SEN (@sudiptoSENtlm) June 26, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

विपुल अमृतलाल शाह ने प्रोड्यूस की हैं ये मशहूर फिल्में: प्रोड्यूसर विपुल अमृतलाल शाह की गिनती टाॅप प्रोड्यूसर्स में होती है. विपुल शाह ने आंखें, हॉलिडे, फोर्स, कमांडो, वक्त, नमस्ते लंदन, सिंह इज किंग, द केरल स्टोरी, सनक जैसी लोकप्रिय फिल्में बनाई है. हाल ही में रिलीज उनकी फिल्म द केरल स्टोरी ने बॉक्स ऑफिस पर 256 करोड़ रुपए कमाने का आंकड़ा छुआ है.

हैदराबाद/रायपुर: फिल्म द केरला स्टोरी के डायरेक्टर सुदीप्तो सेन और प्रोड्यूसर विपुल अमृतलाल शाह की जोड़ी ने सोमवार को 'बस्तर' फिल्म का एलान किया है. सोशल मीडिया पर इसका पोस्टर जारी करते हुए रिलीज डेट भी बताई गई है. पोस्टर में देखा जा सकता है कि जंगल के दृश्य के बीच फिल्म का टाइटल लाल रंग से लिखा हुआ है. बाएं कार्नर पर लाल झंडा और एक राइफल भी दिख रही है. कयास लगाए जा रहे हैं कि फिल्म की कहानी नक्सलवाद की समस्या के ईर्द गिर्द हो सकती है. टाइटल के ऊपर संदेश लिखा है "छिपा हुआ सच जो देश को हिला देगा."

अप्रैल 2024 में रिलीज होगी फिल्म बस्तर: द केरला स्टोरी के डायरेक्टर सुदीप्तो सेन और प्रोड्यूसर विपुल अमृतलाल शाह ने इसकी कहानी सच्ची घटना पर आधारित बताई है. प्रोडक्शन हाउस सनशाइन पिक्चर्स के ट्विटर हैंडल से सोमवार को ट्वीट कर इसका पोस्टर रिलीज किया गया. साथ ही फिल्म के 5 अप्रैल 2024 को रिलीज होने की जानकारी दी गई है. सनशाइन पिक्चर्स ने ट्वीट किया "हमारे अगले बस्तर का अनावरण. एक और मनोरंजक सच्ची घटना देखने के लिए तैयार रहें जो आपको अवाक कर देगी. 5 अप्रैल, 2024 के लिए अपने कैलेंडर चिह्नित करें!"

फिल्म बस्तर के पोस्टर पर प्रतिक्रियाएं: ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए, एक प्रशंसक ने निर्माताओं से आगामी फिल्म में विद्युत जामवाल को कास्ट करने का अनुरोध किया. उन्होंने ट्वीट किया "निर्देशक और निर्माता को इस फिल्म के लिए @VidyutJammwal से संपर्क करना चाहिए." एक और फैन ने ट्वीट किया "इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है. आशा है कि सच्चाई को उजागर करने के मामले में यह उतना ही कठिन होगा. द केरल स्टोरी के लिए उद्योग जगत की प्रतिक्रिया के बावजूद फिर से एकजुट होने के लिए टीम को बधाई."

रायपुर में बनेगी फिल्म सिटी, छत्तीसगढ़ के कलाकारों को मिलेगा रोजगार
आदिपुरुष विवाद: सीएम भूपेश बघेल बोले- जनता की डिमांड पर करेंगे बैन, 'बजरंग बली से बुलवाई बजरंग दल की भाषा'
छत्तीसगढ़ में फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर का दिखा सीन क्या रुकेगी चोरी !

इसलिए विवादों में रही द केरला स्टोरी: फिल्म में उन लड़कियों की कहानी है जो नर्स बनना चाहती थीं, लेकिन आईआसआईएस (ISIS) की आतंकी बन गईं. रिलीज होते ही इस फिल्म को लेकर देशभर में विवाद भी हुआ. पश्चिम बंगाल में सीएम ममता बनर्जी ने इसे बैन कर दिया है तो वहीं यूपी सरकार ने इसे टैक्स फ्री कर दिया है. फिल्म को धर्म विशेष के खिलाफ प्रोपेगेंडा बयाता गया और मामला सुप्रीम कोर्ट तक गया.


मेकर्स ने इसलिए चुना बस्तर: बस्तर संभाग के दंतेवाड़ा जिले में 6 अप्रैल 2010 को सबसे बड़ा नक्सली हमला हुआ था. चिंतलनार कैंप से करीब पांच किलोमीटर दूर ताड़मेटला गांव में करीब एक हजार नक्सलियों ने सीआरपीएफ जवानों को घेरकर हमला बोल दिया. इस भयानक हमले में सीआरपीएफ के 76 जवान शहीद हुए थे. इस घटना को 13 साल गुजर चुके हैं, लेकिन इसके जख्म अब भी हरे हैं. द केरला स्टोरी के डायरेक्टर सुदीप्तो सेन इस हमले की सच्चाई से देश दुनिया को वाकिफ कराने के लिए यह फिल्म बना रहे हैं.

  • April 6, 2010.
    76 CRPF jawan and 8 poor villagers were killed in an bloodiest attack by the terrorists, in Chintalner village of Dantewada District of Bastar, Chhattisgarh. After exactly 14-years, the poetic justice will be delivered.#Bastar ... Our humble presentation after… pic.twitter.com/qXZlOJsprp

    — Sudipto SEN (@sudiptoSENtlm) June 26, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

विपुल अमृतलाल शाह ने प्रोड्यूस की हैं ये मशहूर फिल्में: प्रोड्यूसर विपुल अमृतलाल शाह की गिनती टाॅप प्रोड्यूसर्स में होती है. विपुल शाह ने आंखें, हॉलिडे, फोर्स, कमांडो, वक्त, नमस्ते लंदन, सिंह इज किंग, द केरल स्टोरी, सनक जैसी लोकप्रिय फिल्में बनाई है. हाल ही में रिलीज उनकी फिल्म द केरल स्टोरी ने बॉक्स ऑफिस पर 256 करोड़ रुपए कमाने का आंकड़ा छुआ है.

Last Updated : Jun 26, 2023, 8:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.