ETV Bharat / state

ग्रेट छतीसगढ़ रन में दौड़े तीन हजार से अधिक धावक, तीन लाख रुपये से अधिक के पुरस्कार भी जीते

author img

By

Published : Nov 14, 2022, 8:04 AM IST

Updated : Nov 14, 2022, 10:56 AM IST

The Great Chhattisgarh Run: नया रायपुर में ग्रेट छतीसगढ़ रन में तीन हजार से अधिक धावक दौड़े. विजेता धावक ने तीन लाख रुपये से अधिक के पुरस्कार भी जीते. इस दौड़ को एसोसिएशन ऑफ इंटरनेशनल मैराथन एण्ड डिस्टेंस रेसेस (AIMS) और इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ एथलेटिक्स फेडरेशन्स (IAAF) ने सर्टिफाईड किया है. इस आयोजन का अगला संस्करण 17 दिसंबर 2023 को प्रस्ताव किया गया है.

ग्रेट छतीसगढ़ रन
ग्रेट छतीसगढ़ रन

रायपुर: छत्तीसगढ़ की सबसे बड़ी रनिंग कम्युनिटी लेटस रन हर साल की तर्ज़ पर 'द ग्रेट छत्तीसगढ़ रन' (The Great Chhattisgarh Run) का आयोजन नया रायपुर में किया गया, जिसमें तीन हजार से ज्यादा धावकों ने भाग लिया. यह लेट्स रन के अंतर्गत आयोजित हुई वार्षिक मैराथन का सातवां संकरण है. यह हर साल की तरह छह कि.मी, दस कि.मी, 21 कि.मी मैराथन के आयोजन के अलावा मध्य भारत और छत्तीसगढ़ में पहली बार 42 कि.मी की फुल मैराथन का आयोजन किया गया.

यह भी पढ़ें: आरएसएस और भाजपा के पास धर्मांतरण और सांप्रदायिकता दो ही हथियार: CM भूपेश बघेल

बैगा समुदाय की महिलाओं में प्रचलित गोदना कला की चर्चा: लेट्स रन कोई व्यावसायिक नहीं बल्कि दौड़ने से जुड़े हुए समाज के विभिन्न भागों से आए हुए धावकों का समूह हैं. जिन्हे दौड़ना और शारीरिक रूप से अपने को तंदरुस्त रखना पसंद हैं. इस समूह में रायपुर के हर वर्ग से और अलग अलग उम्र के लोग भी जुड़े हुए हैं जो साल में तीन चार बड़े छोटे ऐसे आयोजन करवाते रहते हैं. द ग्रेट छत्तीसगढ़ रन, हर साल छत्तीसगढ़ की एक विशेषता को अपने वार्षिक आयोजन में प्रदर्शित करता हैं, इस बार बैगा समुदाय की महिलाओं में प्रचलित गोदना कला को मैराथन में धावकों के सामने लाया गया.

धावकों का बढ़ाया गया मनोबल: मैराथन के आयोजक डॉक्टर विनय तिवारी ने बताया "प्रचलित मान्यता के अनुसार गोदना एक बैगा महिला का वह गहना हैं जो मृत्यु उपरांत उनके साथ रहता हैं और दौड़ना भी धावकों के लिए कुछ ऐसा ही एहसास हैं. यह मैराथन में हर तरह के धावकों के लिए बनी है, चाहे वह अपने आनंद के लिये दौड़ते है या पेशेवर रूप से. इस आयोजन में भाग लेने के लिए धावक दूसरे राज्यों से भी शरीक हुए. रोटरी क्लब ऑफ रायपुर रॉयल ने भी इस आयोजन में अपनी सम्पूर्ण सहभागिता दिखाई. सभी धावकों का भरपूर मनोबल बढ़ाया.


छत्तीसगढ़ शासन का आभार: कोऑर्डिनेटर सुनील अग्रवाल ने छत्तीसगढ़ शासन का आभार प्रकट किया. उनके योगदान के लिए खासकर छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल, छत्तीसगढ़ बिजली विभाग, रायपुर नगर निगम, नया रायपुर डेवलपमेंट एटोरिटी, कलेक्टर सर्वेश्वर भूरे, निगम प्रमुख मयंक चर्तुवेदी, हस्त शिल्प बोर्ड के प्रमुख अरूण प्रसाद, रेरा प्रमुख विवेक ढांड जी सहित लोगों का आभार जताया.


ये रहे विजेता

  • मैराथन के विजेता इस प्रकार रहे 42 किमी सुरेश कुमार साहू प्रथम, योगेंद्र कुमार द्वितीय और किशनलाल कोसरिया तृतीय.
  • 21 किमी (आयु 16-50 साल वर्ग) युदिष्ठिर साहू प्रथम, ईश्वर प्रसाद सिन्हा द्वितीय और दिनेश कुमार राउत तृतीय
  • 21 किमी (आयु 50+ साल वर्ग) गोराचंद्र महापात्र प्रथम, भूपेंद्र कुमार हरदेल द्वितीय और घनश्याम लाल साहू तृतीय
  • 10 किमी में पुरुषों (50+) के विजेता रहे गुलजारी लाल चंद्रा, (16-50 आयु) के विजेता रहे विजेंद्र कुमा और महिलाओं मैं विजेता रही गीतांजलि साहू.


अगला संस्करण दिसंबर 2023 को: वहीं आयोजन में विजेताओं के लिए 3.2 लाख रुपए बतौर पुरस्कार राशि प्रदान की गयी. इस दौड़ को एसोसिएशन ऑफ इंटरनेशनल मैराथन एण्ड डिस्टेंस रेसेस (AIMS) और इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ एथलेटिक्स फेडरेशन्स (IAAF) ने सर्टिफाईड किया है. इस आयोजन का अगला संस्करण 17 दिसंबर 2023 को प्रस्ताव किया गया है.

रायपुर: छत्तीसगढ़ की सबसे बड़ी रनिंग कम्युनिटी लेटस रन हर साल की तर्ज़ पर 'द ग्रेट छत्तीसगढ़ रन' (The Great Chhattisgarh Run) का आयोजन नया रायपुर में किया गया, जिसमें तीन हजार से ज्यादा धावकों ने भाग लिया. यह लेट्स रन के अंतर्गत आयोजित हुई वार्षिक मैराथन का सातवां संकरण है. यह हर साल की तरह छह कि.मी, दस कि.मी, 21 कि.मी मैराथन के आयोजन के अलावा मध्य भारत और छत्तीसगढ़ में पहली बार 42 कि.मी की फुल मैराथन का आयोजन किया गया.

यह भी पढ़ें: आरएसएस और भाजपा के पास धर्मांतरण और सांप्रदायिकता दो ही हथियार: CM भूपेश बघेल

बैगा समुदाय की महिलाओं में प्रचलित गोदना कला की चर्चा: लेट्स रन कोई व्यावसायिक नहीं बल्कि दौड़ने से जुड़े हुए समाज के विभिन्न भागों से आए हुए धावकों का समूह हैं. जिन्हे दौड़ना और शारीरिक रूप से अपने को तंदरुस्त रखना पसंद हैं. इस समूह में रायपुर के हर वर्ग से और अलग अलग उम्र के लोग भी जुड़े हुए हैं जो साल में तीन चार बड़े छोटे ऐसे आयोजन करवाते रहते हैं. द ग्रेट छत्तीसगढ़ रन, हर साल छत्तीसगढ़ की एक विशेषता को अपने वार्षिक आयोजन में प्रदर्शित करता हैं, इस बार बैगा समुदाय की महिलाओं में प्रचलित गोदना कला को मैराथन में धावकों के सामने लाया गया.

धावकों का बढ़ाया गया मनोबल: मैराथन के आयोजक डॉक्टर विनय तिवारी ने बताया "प्रचलित मान्यता के अनुसार गोदना एक बैगा महिला का वह गहना हैं जो मृत्यु उपरांत उनके साथ रहता हैं और दौड़ना भी धावकों के लिए कुछ ऐसा ही एहसास हैं. यह मैराथन में हर तरह के धावकों के लिए बनी है, चाहे वह अपने आनंद के लिये दौड़ते है या पेशेवर रूप से. इस आयोजन में भाग लेने के लिए धावक दूसरे राज्यों से भी शरीक हुए. रोटरी क्लब ऑफ रायपुर रॉयल ने भी इस आयोजन में अपनी सम्पूर्ण सहभागिता दिखाई. सभी धावकों का भरपूर मनोबल बढ़ाया.


छत्तीसगढ़ शासन का आभार: कोऑर्डिनेटर सुनील अग्रवाल ने छत्तीसगढ़ शासन का आभार प्रकट किया. उनके योगदान के लिए खासकर छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल, छत्तीसगढ़ बिजली विभाग, रायपुर नगर निगम, नया रायपुर डेवलपमेंट एटोरिटी, कलेक्टर सर्वेश्वर भूरे, निगम प्रमुख मयंक चर्तुवेदी, हस्त शिल्प बोर्ड के प्रमुख अरूण प्रसाद, रेरा प्रमुख विवेक ढांड जी सहित लोगों का आभार जताया.


ये रहे विजेता

  • मैराथन के विजेता इस प्रकार रहे 42 किमी सुरेश कुमार साहू प्रथम, योगेंद्र कुमार द्वितीय और किशनलाल कोसरिया तृतीय.
  • 21 किमी (आयु 16-50 साल वर्ग) युदिष्ठिर साहू प्रथम, ईश्वर प्रसाद सिन्हा द्वितीय और दिनेश कुमार राउत तृतीय
  • 21 किमी (आयु 50+ साल वर्ग) गोराचंद्र महापात्र प्रथम, भूपेंद्र कुमार हरदेल द्वितीय और घनश्याम लाल साहू तृतीय
  • 10 किमी में पुरुषों (50+) के विजेता रहे गुलजारी लाल चंद्रा, (16-50 आयु) के विजेता रहे विजेंद्र कुमा और महिलाओं मैं विजेता रही गीतांजलि साहू.


अगला संस्करण दिसंबर 2023 को: वहीं आयोजन में विजेताओं के लिए 3.2 लाख रुपए बतौर पुरस्कार राशि प्रदान की गयी. इस दौड़ को एसोसिएशन ऑफ इंटरनेशनल मैराथन एण्ड डिस्टेंस रेसेस (AIMS) और इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ एथलेटिक्स फेडरेशन्स (IAAF) ने सर्टिफाईड किया है. इस आयोजन का अगला संस्करण 17 दिसंबर 2023 को प्रस्ताव किया गया है.

Last Updated : Nov 14, 2022, 10:56 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.