ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में धूमधाम से मना विजयादशमी का पर्व, कई जिलों में हुआ रावण दहन - ravan dahan pictures

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण को देखते हुए कई जिलों में रावण दहन करने की इजाजत नहीं मिली. रायपुर, बिलासपुर और रायगढ़ में विजयादशमी का पर्व मनाया गया. इन कार्यक्रमों में नियमों को ध्यान में रखते हुए आयोजन किया गया. देखिए प्रदेश के प्रमुख जिलों में कैसे मना विजयादशमी का त्योहार.

the-festival-of-vijayadashami-celebrated-in-chhattisgarh
रावण दहन की खास झलकियां
author img

By

Published : Oct 25, 2020, 9:58 PM IST

Updated : Oct 25, 2020, 10:21 PM IST

रायपुर : बुराई पर अच्छाई की जीत और असत्य पर सत्य की जीत का पर्व विजयादशमी धूमधाम से संपन्न हुआ. इस बार कोरोना संकट के मद्देनजर कई जिलों में रावण का दहन नहीं किया गया. कोरोना को लेकर में जारी गाइडलाइन के तहत रावण का दहन किया गया. हिंदू शास्त्रों और मान्यताओं के मुताबिक इस दिन भगवान श्रीराम ने लंका नरेश रावण का वध किया था. इसलिए इस दिन रावण के पुतले का दहन किया जाता है. इसके साथ ही शारदीय नवरात्रि का समापन भी हो जाता है.

रायपुर के रावणभाटा मैदान में इस साल रावण दहन नहीं किया गया. लेकिन पूजा-पाठ पूरे विधि विधान के साथ समपन्न हुआ. इस दौरान रावणभाटा मैदान में सीएम भूपेश बघेल ने जनता को संबोधित किया. सीएम भूपेश बघेल ने भगवान श्रीराम के जयकारे के साथ जनता को संबोधित किया. सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि हमारी राजधानी में दूधाधारी मठ का विशेष स्थान है. इस मठ का निर्माण 1610 में नागपुर के राजा द्वारा कराया गया था. रावणभाटा का दशहरा छत्तीसगढ़ के प्राचीन दशहरा में से एक है. उन्होंने ये भी कहा कि हमारे समाज में हमारे आस पास में और खुद हममें कई बुराई है, उसे समाप्त करें रावण असत्य का प्रतीक है. अहंकार का प्रतीक है, इसे नाश करना होगा. जब तक हम इस अहंकार का नाश नहीं करेंगे, तब तक हमें जीवन का लक्ष्य प्राप्त नहीं हो पाएगा. रावण दहन के मौके पर बीजेपी विधायक बृजमोहन अग्रवाल भी उपस्थित रहे.

रावणभाटा मैदान में सीएम भूपेश

रावण वध मंचन भी दिखा

बिलासपुर में विजयादशमी के दिन कहीं भी रावण दहन का बड़ा आयोजन नहीं किया गया. शहर से लगे ग्रामीण क्षेत्रों में जरूर ग्रामीणों ने पारम्परिक ढंग से रामलीला का आयोजन किया था. जगह-जगह लोग पारम्परिक नृत्य का लुत्फ उठाते भी दिखे और ग्रामीण शैली में रावण वध मंचन भी दिखा. कोरोना महामारी के खतरे के मद्देनजर स्थानीय प्रशासन ने रावण दहन को स्थगित करने का निर्णय लिया था. इतिहास में ऐसा पहली दफा हुआ है कि शहर में सामूहिक और वृहद रूप से रावण दहन का आयोजन नहींं हुआ हो. लोग एक दूसरे को विजयादशमी की बधाई देते दिखे.

बिलासपुर में रंगारंग कार्यक्रम

पढ़ें : बस्तर दशहरा: विधि विधान के साथ संपन्न हुई निशा जात्रा की रस्म

50 लोगों की उपस्थिति में रावण दहन

रायगढ़ में ऐतिहासिक दशहरा इस बार कोरोना के कारण फीका रहा. रायगढ़ में रामलीला मैदान, नटवर स्कूल मैदान और मिनी स्टेडियम तीन जगहों पर रावण दहन हुआ, लेकिन कोरोना और प्रशासन की गाइडलाइन के कारण इस साल रौनक नहीं दिखी. इस बार रायगढ़ में 50 लोगों की उपस्थिति में रावण दहन किया गया.

रायगढ़ में रावण दहन

रावण दहन के अलावा इसी दिन देवी दुर्गा ने राक्षस महिषासुर का वध भी किया था. दुर्गा सप्तशती में मां दुर्गा और महिषासुर के वध की कथा बताई गई है. मां दुर्गा ने आश्विन शुक्ल की दशमी तिथि को महिषासुर का वध किया था. इसके बाद सभी देवताओं ने मां दुर्गा की विजय पर उनकी पूजा अर्चना की थी. इसलिए इस तिथि को विजयदशमी या विजया दशमी भी कहते हैं.

रायपुर : बुराई पर अच्छाई की जीत और असत्य पर सत्य की जीत का पर्व विजयादशमी धूमधाम से संपन्न हुआ. इस बार कोरोना संकट के मद्देनजर कई जिलों में रावण का दहन नहीं किया गया. कोरोना को लेकर में जारी गाइडलाइन के तहत रावण का दहन किया गया. हिंदू शास्त्रों और मान्यताओं के मुताबिक इस दिन भगवान श्रीराम ने लंका नरेश रावण का वध किया था. इसलिए इस दिन रावण के पुतले का दहन किया जाता है. इसके साथ ही शारदीय नवरात्रि का समापन भी हो जाता है.

रायपुर के रावणभाटा मैदान में इस साल रावण दहन नहीं किया गया. लेकिन पूजा-पाठ पूरे विधि विधान के साथ समपन्न हुआ. इस दौरान रावणभाटा मैदान में सीएम भूपेश बघेल ने जनता को संबोधित किया. सीएम भूपेश बघेल ने भगवान श्रीराम के जयकारे के साथ जनता को संबोधित किया. सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि हमारी राजधानी में दूधाधारी मठ का विशेष स्थान है. इस मठ का निर्माण 1610 में नागपुर के राजा द्वारा कराया गया था. रावणभाटा का दशहरा छत्तीसगढ़ के प्राचीन दशहरा में से एक है. उन्होंने ये भी कहा कि हमारे समाज में हमारे आस पास में और खुद हममें कई बुराई है, उसे समाप्त करें रावण असत्य का प्रतीक है. अहंकार का प्रतीक है, इसे नाश करना होगा. जब तक हम इस अहंकार का नाश नहीं करेंगे, तब तक हमें जीवन का लक्ष्य प्राप्त नहीं हो पाएगा. रावण दहन के मौके पर बीजेपी विधायक बृजमोहन अग्रवाल भी उपस्थित रहे.

रावणभाटा मैदान में सीएम भूपेश

रावण वध मंचन भी दिखा

बिलासपुर में विजयादशमी के दिन कहीं भी रावण दहन का बड़ा आयोजन नहीं किया गया. शहर से लगे ग्रामीण क्षेत्रों में जरूर ग्रामीणों ने पारम्परिक ढंग से रामलीला का आयोजन किया था. जगह-जगह लोग पारम्परिक नृत्य का लुत्फ उठाते भी दिखे और ग्रामीण शैली में रावण वध मंचन भी दिखा. कोरोना महामारी के खतरे के मद्देनजर स्थानीय प्रशासन ने रावण दहन को स्थगित करने का निर्णय लिया था. इतिहास में ऐसा पहली दफा हुआ है कि शहर में सामूहिक और वृहद रूप से रावण दहन का आयोजन नहींं हुआ हो. लोग एक दूसरे को विजयादशमी की बधाई देते दिखे.

बिलासपुर में रंगारंग कार्यक्रम

पढ़ें : बस्तर दशहरा: विधि विधान के साथ संपन्न हुई निशा जात्रा की रस्म

50 लोगों की उपस्थिति में रावण दहन

रायगढ़ में ऐतिहासिक दशहरा इस बार कोरोना के कारण फीका रहा. रायगढ़ में रामलीला मैदान, नटवर स्कूल मैदान और मिनी स्टेडियम तीन जगहों पर रावण दहन हुआ, लेकिन कोरोना और प्रशासन की गाइडलाइन के कारण इस साल रौनक नहीं दिखी. इस बार रायगढ़ में 50 लोगों की उपस्थिति में रावण दहन किया गया.

रायगढ़ में रावण दहन

रावण दहन के अलावा इसी दिन देवी दुर्गा ने राक्षस महिषासुर का वध भी किया था. दुर्गा सप्तशती में मां दुर्गा और महिषासुर के वध की कथा बताई गई है. मां दुर्गा ने आश्विन शुक्ल की दशमी तिथि को महिषासुर का वध किया था. इसके बाद सभी देवताओं ने मां दुर्गा की विजय पर उनकी पूजा अर्चना की थी. इसलिए इस तिथि को विजयदशमी या विजया दशमी भी कहते हैं.

Last Updated : Oct 25, 2020, 10:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.