रायपुर : जिला प्रशासन ने लॉकडाउन के बीच दुकान खोलने की समय सीमा को लेकर नया शेड्यूल जारी किया है. अब कॉम्प्लेक्स में हर दिन 40 प्रतिशत दुकानें खुलेंगी. साथ ही दुकान के खुलने की समय सीमा अब 6 बजे तक तय की गई है. बता दें कि शनिवार और रविवार को टोटल लॉकडाउन का फैसला लिया गया है.
क्या खुलेगा क्या रहेगा बंद
- फल, सब्जी, डेयरी, मटन, मुर्गा और अंडे की दुकानें सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक खुलेंगी.
- समस्त मेडिकल से संबंधित व्यवसाय और हॉस्पिटल 24 घंटे खुले रहेंगे.
- रायपुर शहर की सीमा के अंदर पेट्रोल पंप खुलने का समय सुबह 9:00 बजे से 7:00 बजे तक तय किया गया है.
- रायपुर शहर सीमा के बाहर पेट्रोल पंप 24 घंटे खुले रहेंगे.
- थोक सब्जी बाजार डूमरतराई और रावण भाटा में रोजाना सुबह 5:00 बजे से 11:00 बजे तक बाजार खुले रहेंगे.
- अनाज मंडी रोजाना सुबह 9:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक खुली रहेंगी.
- पानी, वॉटर केन रोजाना सुबह 9:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक खुले रहेंगे.
- गैस एजेंसी, पीडीएस दुकानें सुबह 9:00 से शाम 6:00 बजे तक खुली रहेंगी.
- मिठाई, बेकरी की दुकानें सोमवार से शुक्रवार सुबह 9:00 से शाम 6:00 बजे तक खुली रहेंगी.
- दोपहिया, चारपहिया रिपेयरिंग सर्विसिंग, कार एसेसरी सोमवार से शुक्रवार सुबह 9:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक खुली रहेंगी.
- कृषि सामग्री, कृषि उपकरण, खाद-बीज, हरा चारा, पेट शॉप, पशु चारा सोमवार से शुक्रवार सुबह 9:00 से शाम 6:00 बजे तक खुले रहेंगे.
- किराना दुकान सोमवार से शुक्रवार सुबह 9:00 से शाम 6:00 बजे तक खुलेगा.
- पान ठेला, पान दुकानें सोमवार से शुक्रवार सुबह 9:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक खुले रहेंगे.
- ऑटो पार्ट्स, एग्री पार्ट्स, एवं इंडस्ट्रियल एग्री पार्ट्स, ऑटोमोबाइल सर्विस सेंटर सोमवार से शुक्रवार सुबह 9:00 से शाम 6:00 बजे तक खुले रहेंगे.
- कारपेंटर, प्लंबर, एसी मैकेनिक, अन्य सभी प्रकार के मरम्मत, व्यक्तिगत कार वॉश, धोबी, ड्राईक्लीनिंग दुकानें सोमवार से शुक्रवार सुबह 9:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक खुली रहेंगी.
- सैलून, ब्यूटी पार्लर सोमवार, मंगलवार, गुरूवार, शुक्रवार सुबह 7:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक खुले रहेंगे.
- हार्डवेयर, पेंट, सैनिटरी ग्लास, ग्रेनाइट मार्बल, टाइल्स सीमेंट, लोहा, जूता, कपड़ा, टीवी, एसी फ्रिज वॉशिंग मशीन कंप्यूटर आईटी इलेक्ट्रॉनिक्स, मोबाइल शॉप जनरल स्टोर, मनिहारी, अगरबत्ती, स्पोर्ट्स, टॉयज टेलर मंगलवार और गुरुवार या संबंधित बाजार की व्यवस्था के अनुसार 2 दिन सुबह 9:00 से शाम 6:00 बजे तक खुले रहेंगे.
- इलेक्ट्रिकल्स ऑप्टिकल्स स्टेशनरी, कूलर, पंखा, आरओ वाटर फिल्टर, ज्वेलर्स मंगलवार शुक्रवार या संबंधित बाजार की व्यवस्था के अनुसार 2 दिन सुबह 9:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक खुले रहेंगे.
- फर्नीचर, फूल की दुकान, बर्तन दुकान, सूटकेस बैग पैकिंग मैटेरियल बुधवार या गुरुवार या संबंधित बाजार की व्यवस्था के अनुसार 2 दिन सुबह 9:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक खुले रहेंगे.
- नई साइकिल, तीन पहिया, दोपहिया, चारपहिया भारी वाहन विक्रय की दुकानें गुरुवार और शुक्रवार या संबंधित बाजार की व्यवस्था के अनुसार 2 दिन सुबह 9:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक खुली रहेंगी.
यह व्यवसाय रहेंगे बंद
स्कूल, कॉलेज कोचिंग संस्थान नहीं खोले जाएंगे. साथ ही क्लब, सिनेमा हॉल, मॉल, जिम, योगा सेंटर, स्वीमिंग पूल, पार्क, एंटरटेनमेंट पार्क, थिएटर, बार ऑडिटोरियम, असेंबली हॉल, स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स पूरी तरह बंद रहेंगे. सामाजिक, राजनीतिक, खेल, मनोरंजन, धार्मिक कार्यक्रम और सभी तरह के धार्मिक स्थान आम जनता के लिए बंद रहेंगे. धार्मिक समारोह भी बंद रहेंगे. होटल और रेस्टॉरेंट बन्द रहेंगे. सिर्फ होम डिलीवरी की अनुमति रहेगी.