रायपुर: शहर के महापौर एजाज ढेबर निजी कार्यक्रम में बिजी थे तब शहर के एक हिस्से में अतिक्रमण पर बुलोडजर चला दिया गया. महापौर का आरोप है कि किसी अदृश्य शक्ति के निर्देश पर ये बुलडोजर दौड़ा. महापौर ने कहा कि वो पता करने की कोशिश कर रहे हैं कि वो अदृश्य शक्ति कौन है. महापौर के तंज पर बीजेपी ने भी चुटकी ली है. बीजेपी ने कहा कि चार साल तक इन लोगों को बुलडोजर कार्रवाई पर चिंता नहीं हुई. बीजेपी का आरोप है कि अब जब अतिक्रमण पर एक्शन हो रहा है तो इनकी चिंता जाग गई है.
महापौर ने बुलडोजर एक्शन पर लगाई रोक: शहर में अतिक्रमण पर हुए एक्शन के बाद महापौर भी एक्शन में आ गये हैं. महापौर ने कहा कि बिना इजाजत कैसे बुलडोजर दौड़ा इसकी जानकारी जुटाई जा रही है. फिलहाल महापौर के आदेश पर शहर में अतिक्रमण के खिलाफ चल रहे बुलडोजर को रोक दिया गया है. बीजेपी की दलील है कि जो एक्शन लिया गया है वो उस निर्माण और दुकान पर लिया गया है जो अवैध तरीके से लगाए और बनाए गए थे.
नगर निगम में गर्माएगी सियासी लड़ाई: नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे का कहना है कि महापौर को चिंतन करना चाहिए. चार सालों तक एजाज ढेबर ने किया क्या किया. महापौर ने अगर नगर निगम के वेंडरों को लाइसेंस दिया था तो उनका व्यवस्थापन भी किया जाना चाहिए था. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि अब जब उनकी सरकार चली गई है तो उनको वेंडिंग जोन की याद आ रही है. सत्ता बदलते ही नगर निगम के अधिकारी भी एक्शन में आ गए हैं. बिना महापौर की जानकारी के शहर में बुलडोजर चल जाना पब्लिक के बीच भी चर्चा का विषय बना हुआ है. महापौर जरूर कह रहे हैं कि वो पता लगाएंगे कि किसके कहने पर बुलडोजर चला. बीजेपी और निगम में नेता प्रतिपक्ष जिस आक्रामक अंदाज में महापौर को जवाब दे रहे हैं वो जरुर सियासी पारा गर्माएगा.