रायपुर: छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव का आगाज हो चुका है. देशभर से आदिवासी कलाकार यहां अपनी रंग-बिरंगी प्रस्तुतियां देन पहुंचे हैं. 27 से शुरु हुआ ये नृत्य का महाकुंभ 29 दिसंबर तक चलेगा और यहां देश के साथ ही विदेशी कलाकार भी मन मोहेंगे.
इसी कड़ी में महोत्सव के पहले दिन जब ETV भारत ने तेलंगाना के कलाकारों से बात की तो उन्होंने यहां आने पर खुशी जाहिर की. उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ आकर और यहां डांस परफॉर्म करने के बाद बहुत अच्छा महसूस कर रहे हैं.
देखें- राष्ट्रीय आदिवासी महोत्सव में जमकर थिरके राहुल गांधी, देखें वीडियो
वहीं कलाकारों ने कहा कि इस महोत्सव के आयोजन से पूरे देश के साथ ही विदेश के कलाकारों से भी मिलने और वहां की संस्कृति को जानने का मौका मिल रहा है. इसके साथ ही उन्होंने छत्तीसगढ़ के प्रति आभार व्यक्त किया.