मुंबई/रायपुर: सड़क हादसे में घायल टीम इंडिया के विकेटकीपर और बल्लेबाज ऋषभ पंत की मुंबई में सर्जरी की गई rishabh pant ligament surgery successful . उनकी लिगामेंट सर्जरी की गई है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ऋषभ पंत की लिगामेंट सर्जरी तीन घंटे तक चली (know about ligament surgery). मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में यह सर्जरी पूरी हुई. डॉक्टरों ने सर्जरी को सफल बताया है. इस सर्जरी के बाद अब ऋषभ पंत को दो महीने तक बेड रेस्ट करना पड़ेगा.
मेडिकल टीम की निगरानी में हैं ऋषभ पंत: ऋषभ पंत मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती हैं team india cricketer rishabh pant. ऋषभ पंत सड़क हादसे के बाद देहरादून के एक अस्पताल में भर्ती थे. उसके बाद उन्हें बुधवार चार जनवरी को देहरादून से मुंबई एयरलिफ्ट किया गया. मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में वह भर्ती थे. जहां ऋषभ पंत का ऑपरेशन किया गया.मीडिया रिपोर्ट और अस्पताल के सूत्रों के मुताबिक शुक्रवार सुबह 10.30 बजे डॉक्टर परदीवाला और उनकी टीम ने पंत के दाहिने घुटने के लिगामेंट की सर्जरी की. यह सर्जरी करीब दो से तीन घंटे तक चली.
क्या है लिगामेंट सर्जरी: लिगामेंट सर्जरी एल रिकंस्ट्रक्शन तकनीक के जरिए की जाती है. इसमें शरीर के मसल्स से ग्राफ्ट लेकर लिगामेंट तैयार किया जाता है. फिर डॉक्टरों की टीम ऑर्थोस्कॉपिक तकनीक के जरिए इस सर्जरी को अंजाम देते हैं. इसमें जहां पर ऑपरेशन करना होता है वहां छोटा सा चीरा लगाया जाता है. फिर सर्जरी को अंजाम दिया जाता है. ग्राफ्ट तैयार करने के लिए शरीर से ही मसल्स लेकर ग्राफ्ट बनाने की प्रक्रिया की जाती है. फिर इसे ऑटोग्राफ्ट किया जाता है.
ये भी पढें: ऋषभ पंत कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती, दिनशॉ पर्दीवाला करेंगे सर्जरी
30 दिसंबर को उत्तराखंड में हुआ था ऋषभ पंत का एक्सीडेंट: ऋषभ पंत 30 दिसंबर 2022 को सड़क दुर्घटना में उस वक्त घायल हो गए थे. जब वह अपनी मां से मिलने के लिए दिल्ली से देहरादून जा रहे थे. इस दौरान रुड़की में उनकी मर्सिडीज कार बेकाबू होकर सड़क के डिवाइडर से जा टकराई. उसके बाद उनकी कार में भीषण आग लग गई. ऋषभ पंत एक्सीडेंट के बाद जलती हुई कार की खिड़की को तोड़ा और फिर बाहर निकले. उसके बाद वहां मौजूद लोगों ने ऋषभ पंत को अस्पताल में भर्ती कराया. फिर प्राथमिक उपचार के बाद ऋषभ पंत देहरादून के मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया.