अभनपुर/रायपुर: अभनपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम चरौदा के पूर्व माध्यमिक स्कूल के शिक्षक महेन्द्र कुमार पटेल जिला स्तरीय 'कबाड़ से जुगाड़' में सम्मानित हुए. शून्य निवेश नवाचार और जिला स्तरीय 'कबाड़ से जुगाड़' मॉडल प्रदर्शनी का आयोजन रायपुर के दीनदयाल ऑडिटोरियम में किया गया.
कार्यक्रम में देशभर के अरविंदो सोसायटी में चयनित शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भाग लिया. वहीं जिले के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भी बढ़-चढ़कर भाग लेते हुए अपने-अपने मॉडल और नवाचार का प्रदर्शन किया. जिसमें प्रत्येक विकासखंड के दस-दस उत्कृष्ट मॉडल का चयन किया गया.
वहीं शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला चरौदा के शिक्षक महेन्द्र कुमार पटेल के जलसंरक्षण पर चयनित 'कबाड़ से जुगाड़' मॉडल पर शिक्षा मंत्री प्रेमसिंह टेकाम ने प्रशस्ति पत्र भेंटकर कर सम्मानित किया. इस उपलब्धि पर शिक्षक महेन्द्र को जिला समन्वयक केएस पटले, एपीसी खेलसिंग नायक अरुण शर्मा, रागिनी अवस्थी, पूनम तिवारी, विकासखंड स्त्रोत समन्वयक मातली नंदन वर्मा, दिनेश शर्मा, आलोक चांडक एबीईओ आरंग और शिक्षकों ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी है.