रायपुरः छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस का कभी तक कोई पॉजिटिव केस नहीं मिला है, हालांकि राज्य में सतर्कता बरतते हुए अलर्ट जारी किया गया है. 22 मार्च को आयोजित होने वाली छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा ( टीईटी) निरस्त कर दी गई है.
कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम और नियंत्रण के लिए राज्य शासन द्वारा 31 मार्च समस्त शिक्षण संस्थानों के बंद रहने की वजह से ये परीक्षा रद्द की गई है.