रायपुर: 12 राशियों में दूसरे नंबर का राशि वृषभ राशि होता है. ज्योतिष एवं वास्तुविद पंडित प्रिया शरण त्रिपाठी बताते हैं कि वृषभ राशि का स्वामी शुक्र होता है. शुक्र बैंकिंग आईटी फिल्म और मीडिया का कारक ग्रह है. बुद्ध और शनि इसके मित्र ग्रह हैं. कन्या तुला मकर और कुंभ इसकी मित्र राशियां हैं. इस राशि वाले जातकों को ओपल और हीरा शुक्र के रत्न ग्रह है. इस राशि वाले जातक फिल्म मीडिया प्रबंधन विधि और प्रशासन की फील्ड में सफल होते हैं. शुक्र कॉरपोरेट लॉ का कारक ग्रह है. इस राशि के जातक बैंकिंग सेवा में देश-विदेश में उच्च पदों को प्राप्त करते हैं.
प्रमोशन के हैं चांस: वृषभ राशि वाले जातकों के लिए साल 2024 अच्छा साबित होने वाला है. कुंभ संक्रांति यानी 15 फरवरी के बाद करियर में सफलता मिलेगी. आईटी और मैनेजमेंट से जुड़े लोगों को सितंबर से नवंबर के बीच में विदेश जाने योग बन रहे हैं. मार्च से 15 सितंबर के मध्य प्रमोशन या जॉब चेंज करने के अवसर प्राप्त होंगे. इसके साथ ही बिजनेस में भी सफलता मिलेगी. अगस्त और नवंबर के महीने में व्यवसाय में विशेष सफलता का योग है.
यात्राएं हो सकती है संभव: वृषभ राशि वाले जातकों के लिए लव लाइफ बहुत अच्छी नहीं रहने वाली है. इस वर्ष विवाह के मार्ग में आने वाली बाधाए थोड़ा परेशान कर सकती है. प्रेम विवाह के संयोग बन सकते हैं. वृषभ राशि वाले जातकों का वैवाहिक जीवन सुखद रहेगा. 15 फरवरी से 15 मार्च और फिर दिसंबर के महीने में थोड़ा तनाव का माहौल बन सकता है. लव लाइफ में जून या फिर दिसंबर के महीने में कुछ यात्राएं हो सकती है.
व्यवसाय के क्षेत्र में होगा फायदा: वृषभ राशि वाले जातकों के लिए साल 2024 की शुरुआत के दो महीने में संघर्ष की स्थिति रहेगी. 15 अप्रैल के बाद स्थिति अच्छी रहेगी. इस वर्ष धन का निवेश जमीन या मकान में करने के योग बन रहे हैं. जून महीने के बाद धन का आगमन बहुत अच्छा होगा. महंगे वाहन खरीदने के सहयोग बनेंगे. स्वर्ण आभूषण और हीरे खरीदने के सुखद सहयोग बन सकते हैं. जॉब या व्यवसाय के लिए सितंबर के बाद का समय अच्छा साबित हो सकता है.