रायपुर : दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर रेल मंडल में राउरकेला सेक्शन के लाटाबहार स्टेशन यार्ड में तीसरी लाइन की कमीशनिंग की जा रही है, जिसके लिए टाटानगर से इतवारी पैसेंजर और इतवारी से टाटानगर पैसेंजर को रद्ध किया गया है.
लाटाबहार स्टेशन यार्ड में नान इंटरलॉकिंग का कार्य किया जा रहा है. 4 नवंबर से 8 नवंबर के बीच टाटानगर से इतवारी के लिए चलने वाली पैसेंजर ट्रेन (58111) नहीं चलेगी. साथ ही 3 नवंबर से 7 नवंबर के बीच इतवारी से टाटानगर के लिए चलने वाली पैसेंजर (58112) नहीं चलेगी.
पढ़े : छत्तीसगढ़ के स्थापना दिवस पर प्रदेश के पहले मुखिया से ETV भारत की खास बातचीत
टाटानगर से इतवारी पैसेंजर और इतवारी से टाटानगर पैसेंजर प्रदेश के विभिन्न रेल्वे स्टेशनों से होकर गुजरती है. इससे रायगढ़ से डोंगरगढ़ और डोंगरगढ़ से रायगढ़ की ओर यात्रा करने वाले यात्री प्रभावित होंगे.