ETV Bharat / state

covid vaccination: रायपुर में रोजाना 3 लाख 50 हज़ार से ज्यादा कोरोना वैक्सीनेशन का लक्ष्य - corona update

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कोरोना संक्रमितों (corona infected)की संख्या लगातार घट रही है. वहीं, स्वास्थ्य विभाग(health Department) लगातार अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीन(Vaccine) देने में जुटी हुई है.आज स्वास्थ विभाग ने प्रदेश भर में 3 लाख 50 हज़ार टीके लगाने का टारगेट तय किया है. इसके साथ ही प्रदेश में रोजाना डेढ़ लाख से अधिक लोगों को टीके लगाए जा रहे हैं.

vaccination doses daily in raipur
रायपुर में रोजाना वैक्सीनेशन
author img

By

Published : Sep 20, 2021, 4:59 PM IST

रायपुरः छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कोरोना संक्रमितों (corona infected)की संख्या लगातार घट रही है. वहीं, स्वास्थ्य विभाग(health Department) लगातार अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीन(Vaccine) देने में जुटी हुई है. आज स्वास्थ विभाग ने प्रदेश भर में 3 लाख 50 हज़ार टीके लगाने का टारगेट तय किया है. इसके साथ ही प्रदेश में रोजाना डेढ़ लाख से अधिक लोगों को टीके लगाए जा रहे हैं. हालांकि महामारी की व्यापकता को देखते हुए लोग भी जागरूक नजर आ रहे हैं और वैक्सीन लगाने के लिए टीकाकरण केंद्र (vaccination center)पहुंच रहे हैं.

3 लाख से ज्यादा कोरोना वैक्सीनेशन का लक्ष्य

सर्व आदिवासी समाज का फूटा गुस्सा, बालोद में घेराव के साथ सभी दुकानों को कराया बंद

पिछले एक हफ्ते में लगाए गए 11 लाख 50 हज़ार से ज्यादा डोज

वहीं, अगर बात आंकड़ों की की जाए तो राज्य में बीते 1 हफ्ते से टीकाकरण पूरी रफ्तार में है. वैक्सीनेशन सैंटर में वैक्सीन की डोज उपलब्ध होने के कारण पिछले एक हफ्ते में 11 लाख 50 हज़ार डोज़ लगाए गए हैं. इसके साथ ही रोजाना लगभग 1 लाख 70 हज़ार डोज़ लगाए जा रहे हैं. सितंबर माह में प्रदेश में 33 लाख 50 डोज़ आवंटित किए गए हैं. वहीं प्रदेश में 26 जून को सबसे ज्यादा 3 लाख 33 हज़ार 186 डोज़ लोगों को लगाए गए थे.

स्वास्थ्य विभाग का अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य

प्रदेश में टीकाकरण के बारे में बात करते हुए जिला टीकाकरण अधिकारी राजीव कुमार पांडेय ने बताया कि रायपुर जिले की जनसंख्या 17 लाख 58 हज़ार है. जिसमें 84 फीसद लोगों को पहला डोज़ लगाया जा चुका है. वहीं 42 फीसद से अधिक लोगों को दूसरा डोज़ लगाया जा चुका है. जो लोग बचे हुए हैं ,जिला प्रशासन की प्राथमिकता है जल्दी से जल्दी उनको वैक्सीनेट करें. जिससे भविष्य में अगर कोरोना की तीसरी लहर आती है, तो सभी सुरक्षित होने के साथ-साथ तीसरी लहर से लड़ सकेंगे.

राज्य सरकार द्वारा सभी जिलों के वैक्सीनेशन का लक्ष्य निर्धारित

इस कड़ी में राज्य सरकार द्वारा सभी जिलों के वैक्सीनेशन का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. उस लक्ष्य में रायपुर जिले के लिए आज के लिए 55 हज़ार का लक्ष्य रखा गया है. पंचायत विभाग, नगरी प्रशासन विभाग, स्वास्थ विभाग और अन्य सभी विभागों के अधिकारियों को अलग-अलग दायित्व सौंपा गया है. साथ ही टीकाकरण अधिकारी ने बताया कि हम प्रतिदिन हमारा जो पूर्व निर्धारित लक्ष्य था उससे बेहतर कर रहे थे. शनिवार को रायपुर में 29 हज़ार से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाया गया. रविवार को भी 24 हजार से अधिक लोगों को वैक्सीन लगाया गया. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हमें विश्वास है कि रायपुर जिले में 45 हज़ार से 50 हज़ार लोगों को प्रतिदिन वैक्सीनेट कर पाएंगे. इसके साथ ही वैक्सीन लगवाने के लिए लोगों में भी एक खास उत्साह देखा जा रहा है, जो हमारे लक्ष्य को पूरा करने में मदद करेगा.

गांवों में घर-घर जाकर वैक्सीन के लिए किया जा रहा जागरूक

इसके अलावा हम डोर टू डोर सर्वे करा रहे हैं. जो हमारे बूथ स्तर के ऑफिसर है. उनको दायित्व सौंपा गया है कि वह घर-घर जाकर लोगों को जानकारी दें. इसके साथ जिन्होंने वैक्सीन नहीं लगाया उन को वैक्सीन के प्रति जागरूक किया जा रहा है.हालांकि पहले से अधिक लोग अब वैक्सीन के प्रति जागरूक हैं.

रायपुरः छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कोरोना संक्रमितों (corona infected)की संख्या लगातार घट रही है. वहीं, स्वास्थ्य विभाग(health Department) लगातार अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीन(Vaccine) देने में जुटी हुई है. आज स्वास्थ विभाग ने प्रदेश भर में 3 लाख 50 हज़ार टीके लगाने का टारगेट तय किया है. इसके साथ ही प्रदेश में रोजाना डेढ़ लाख से अधिक लोगों को टीके लगाए जा रहे हैं. हालांकि महामारी की व्यापकता को देखते हुए लोग भी जागरूक नजर आ रहे हैं और वैक्सीन लगाने के लिए टीकाकरण केंद्र (vaccination center)पहुंच रहे हैं.

3 लाख से ज्यादा कोरोना वैक्सीनेशन का लक्ष्य

सर्व आदिवासी समाज का फूटा गुस्सा, बालोद में घेराव के साथ सभी दुकानों को कराया बंद

पिछले एक हफ्ते में लगाए गए 11 लाख 50 हज़ार से ज्यादा डोज

वहीं, अगर बात आंकड़ों की की जाए तो राज्य में बीते 1 हफ्ते से टीकाकरण पूरी रफ्तार में है. वैक्सीनेशन सैंटर में वैक्सीन की डोज उपलब्ध होने के कारण पिछले एक हफ्ते में 11 लाख 50 हज़ार डोज़ लगाए गए हैं. इसके साथ ही रोजाना लगभग 1 लाख 70 हज़ार डोज़ लगाए जा रहे हैं. सितंबर माह में प्रदेश में 33 लाख 50 डोज़ आवंटित किए गए हैं. वहीं प्रदेश में 26 जून को सबसे ज्यादा 3 लाख 33 हज़ार 186 डोज़ लोगों को लगाए गए थे.

स्वास्थ्य विभाग का अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य

प्रदेश में टीकाकरण के बारे में बात करते हुए जिला टीकाकरण अधिकारी राजीव कुमार पांडेय ने बताया कि रायपुर जिले की जनसंख्या 17 लाख 58 हज़ार है. जिसमें 84 फीसद लोगों को पहला डोज़ लगाया जा चुका है. वहीं 42 फीसद से अधिक लोगों को दूसरा डोज़ लगाया जा चुका है. जो लोग बचे हुए हैं ,जिला प्रशासन की प्राथमिकता है जल्दी से जल्दी उनको वैक्सीनेट करें. जिससे भविष्य में अगर कोरोना की तीसरी लहर आती है, तो सभी सुरक्षित होने के साथ-साथ तीसरी लहर से लड़ सकेंगे.

राज्य सरकार द्वारा सभी जिलों के वैक्सीनेशन का लक्ष्य निर्धारित

इस कड़ी में राज्य सरकार द्वारा सभी जिलों के वैक्सीनेशन का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. उस लक्ष्य में रायपुर जिले के लिए आज के लिए 55 हज़ार का लक्ष्य रखा गया है. पंचायत विभाग, नगरी प्रशासन विभाग, स्वास्थ विभाग और अन्य सभी विभागों के अधिकारियों को अलग-अलग दायित्व सौंपा गया है. साथ ही टीकाकरण अधिकारी ने बताया कि हम प्रतिदिन हमारा जो पूर्व निर्धारित लक्ष्य था उससे बेहतर कर रहे थे. शनिवार को रायपुर में 29 हज़ार से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाया गया. रविवार को भी 24 हजार से अधिक लोगों को वैक्सीन लगाया गया. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हमें विश्वास है कि रायपुर जिले में 45 हज़ार से 50 हज़ार लोगों को प्रतिदिन वैक्सीनेट कर पाएंगे. इसके साथ ही वैक्सीन लगवाने के लिए लोगों में भी एक खास उत्साह देखा जा रहा है, जो हमारे लक्ष्य को पूरा करने में मदद करेगा.

गांवों में घर-घर जाकर वैक्सीन के लिए किया जा रहा जागरूक

इसके अलावा हम डोर टू डोर सर्वे करा रहे हैं. जो हमारे बूथ स्तर के ऑफिसर है. उनको दायित्व सौंपा गया है कि वह घर-घर जाकर लोगों को जानकारी दें. इसके साथ जिन्होंने वैक्सीन नहीं लगाया उन को वैक्सीन के प्रति जागरूक किया जा रहा है.हालांकि पहले से अधिक लोग अब वैक्सीन के प्रति जागरूक हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.