रायपुर: छत्तीसगढ़ के सड़कों का जायजा लेने के लिए छत्तीसगढ़ के पीडब्ल्यूडी मिनिस्टर ताम्रध्वज साहू ने सड़कों का दौरा शुरू किया. इस दौरान उन्होंने रमन सिंह पर तंज कसते हुए कहा कि 'मैं लगातार सड़क मार्ग से यात्रा कर रहा हूं. रमन सिंह के 15 साल के गड्ढों को भरने में हमें वक्त लगेगा'.
उन्होंने कहा कि सड़कों का हाल जानने के लिए मैं दौरे की शुरुआत कर चुका हूं. 5 तारीख को बालोद, गुरुर और धमतरी के दौरे पर था. वहां मीटिंग भी की, 6 तारीख को मुंगेली और बेमेतरा गया, वहां भी मीटिंग की. 7 तारीख को कवर्धा राजनांदगांव गया था, आगे सड़क रास्तों से ही दौरा जारी रहेगा. 15 साल के खराब गड्ढे धीरे-धीरे ही भरेंगे.
पढ़ें : अयोध्या फैसलाः अमित शाह ने सीएम बघेल को फोन कर जानी स्थिति
उन्होंने रमन सिंह पर फिर तंज कसते हुए कहा कि, रमन सिंह का बनाया गड्ढा है उसको धीरे-धीरे भरना शुरू कर दिया है. ताम्रध्वज साहू सड़कों की स्थिति का जायजा लेने के लिए प्रदेश भर की सड़कों का दौरा कर रहे हैं.