रायपुर : छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के तारीख तय होते ही सभी पार्टी पूरे प्रदेश में अपनी चुनावी रणनीति को लेकर जनता के बीच जा रही हैं. पार्टियां प्रचार प्रसार जोर-शोर से कर रही हैं. इसी बीच जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ ने भी पूरे प्रदेश में अभियान शुरु किया है. 'गरीबी को हराना है जोगी सरकार बनाना है' इस तरह की टैगलाइन से जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ युवाओं, बुजुर्गों और महिलाओं के बीच जा रही है. इसी के साथ ही जनता कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में शपथ पत्र जारी करके दस कदम साथ चलने का वादा जनता से किया है. आईए जानते हैं आखिर कौन से हैं जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के दस वादे.
1. अनुसूचित जाति जनजाति पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को ₹500000 देना.
2. पंजीकृत युवा बेरोजगारों को हर महीने ₹3000, 4500 रुपए पेंशन वृद्धजनों को देना. स्व सहायता समूह की महिलाओं का कर्ज माफ करना.
3. धान का समर्थन मूल्य ₹4000 प्रति क्विंटल प्रति एकड़ ₹10000 सहायता देना, बिजली पानी फ्री में देना, किसान दुर्घटना में 10 लाख रुपए की बीमा भूमिहीन किसान को ₹100000 प्रतिवर्ष.
4. 15 वर्ष से काबिज वालों को पट्टा देना, कच्चे मकान वालों को दो बेडरूम जोगी आवास प्रदान करना.
5. दैनिक वेतन भोगी और अनियमित कर्मचारियों का नियमितीकरण, सरकारी और निजी संस्थानों में युवाओं को 95% आरक्षण देना.
6. सालाना एक करोड़ रुपए से कम व्यवसायों को SGST में अभूतपूर्व 50% की छूट.
7. सभी जिलों में मेडिकल कॉलेज और कैशलेस मुफ्त इलाज.
8. आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्र-छात्राओं को विदेशों में शिक्षा के लिए 100% अनुदान.
9. दारू की जगह दूध की दुकान खोलना राज्य में दुग्ध क्रांति लाना.
10. गिरोधपुरी, सोनाखान, राजिम और शिवरीनारायण धाम में 5 करोड़ रुपए की लागत से विश्व स्तरीय विकास.
ऊपर लिखे सभी 10 वादों को लेकर जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़(जे) ने अपनी चुनावी रणनीति बनाई है इन्हीं रणनीतियों को लेकर ईटीवी भारत की टीम ने जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के युवा विंग प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप साहू से खास बातचीत की.जिसमें प्रदीप साहू ने बताया कि किस तरह से चुनावी तैयारियां चल रही हैं.
रायपुर दक्षिण में नहीं हुआ विकास : निरंतर हम जनता के बीच जा रहे हैं.दक्षिण विधानसभा में जिस तरह से 35 साल से विधायक बृजमोहन अग्रवाल जी हैं. लेकिन 35 साल के विकास कार्य नहीं दिखते. 35 साल के विधायक को अब बदलना है.अब ए दरी 35 साल के विधायक ला बदलबो. यह अब आम जनमानस में चल पड़ा है. बीजेपी का ही नारा उन्हीं के बृजमोहन अग्रवाल जी के ऊपर लगाया जा रहा है.पश्चिम विधानसभा में देखेंगे तो वहां पर देख कर आपको लगेगा कि वहां पर विकास की गंगा बही है. लेकिन इसी क्रम में दक्षिण विधानसभा की बात करे तो यहां किसी भी प्रकार का विकास नहीं दिखता.
जीत के बाद पार्टी क्या कुछ करेगी ? : जनता कांग्रेस के युवा नेता ने प्रदेश में जनता कांग्रेस की सरकार बनने के बाद नशाबंदी, स्वास्थ्य सुविधा और बिजली की समस्या से निजात दिलाने की बात की है. वहीं शिक्षा के क्षेत्र में बदलाव लाकर जरुरत मंदों को उच्च शिक्षा देने की प्राथमिकता पार्टी की रहेगी.