ETV Bharat / state

Shubh Muhurta of Mrs Falani in Raipur: फिल्म में स्वरा भास्कर 9 अलग-अलग किरदार निभाएंगी - मुहूर्त शॉट

अभिनेत्री स्वरा भास्कर मंगलवार को मुंबई से रायपुर पहुंचीं, जहां उनकी फिल्म ‘मिसेज फलानी’ का मुहूर्त हुआ. Shubh Muhurta of Mrs Falani in Raipur फिल्म में स्वरा 9 अलग-अलग किरदार निभाएंगी. Swara Bhaskar मिसेस फलानी औरतों की सामान्य परेशानियों और उनके सपनों की कहानी है.

Muhurta of Mrs Falani in Raipur
फिल्म ‘मिसेज फलानी’ का मुहूर्त
author img

By

Published : Jan 11, 2023, 2:34 PM IST

रायपुर: राजधानी में मंगलवार को फिल्म ‘मिसेज फलानी’ का मुहूर्त हुआ. Muhurta of Mrs Falani इस अवसर पर फिल्म अभिनेत्री स्वरा भास्कर और फिल्म के निर्देशक मनीष किशोर के अलावा छत्तीसगढ़ के सिनेमा जगत से जुड़े कलाकार मौजूद थे. Swara Bhaskar ‘मिसेज फलानी’ का मुहूर्त शॉट रायपुर महापौर एजाज ढेबर और छत्तीसगढ़ शासन के संस्कृति सलाहकार गौरव द्विवेदी के हाथों संपन्न हुआ.

औरतों की सामान्य परेशानियों की कहानी: फिल्म अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने रायपुर में शूट मुहूर्त के बाद अपनी फिल्म के बारे में भी बातचीत की. कहा कि "मिसेस फलानी औरतों की सामान्य परेशानियों और उनके सपनों की कहानी है. रायपुर और आस-पास के हिस्सों में इसे शूट किया जाएगा."

छत्तीसगढ़ में है सब कुछ: फिल्म अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने कहा कि "छत्तीसगढ़ में सब कुछ है. शहर है, गांव है, नदी है, पहाड़ है और झरने भी. हमारी कहानी भी कुछ ऐसी है जो छत्तीसगढ़ पर फिट बैठती है. इसलिए हम यहां शूट कर रहे हैं।"

बॉलीवुड को भाया छत्तीसगढ़: रायगढ़ में होगी अक्षय कुमार और परिणीति चोपड़ा स्टारर फिल्म की शूटिंग

फिल्म को बढ़ावा दे रही प्रदेश सरकार: फिल्म अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने बातचीत में कहा की “मैं छत्तीसगढ़ में अपनी फिल्म मिसेज फलानी की शूटिंग को लेकर काफी उत्साहित हूं. यह एक बेहद ख़ूबसूरत प्रदेश है. यहां की सरकार प्रदेश में फिल्मों की शूटिंग को बढ़ावा देने के लिए हर तरह के प्रयास कर रही है, जो सराहनीय है. उम्मीद करती हूं कि बॉलीवुड के और भी मेकर्स देश के अन्य राज्यों के साथ साथ छत्तीसगढ़ में भी आएं और राज्य की ख़ूबसूरती को कैमरे में कैद करें।”

फ़िल्म में होंगी 9 अलग-अलग कहानियां: इस फिल्म में 9 अलग-अलग कहानियों को प्रस्तुत किया जाएगा. हरेक कहानी में स्वरा भास्कर एक‌ अलग अंदाज में नजर आएंगी. ये पहला मौका होगा जब स्वरा भास्कर किसी एक फिल्म में 9 अलग अलग किरदार निभाती नजर आएंगी. इसे लेकर स्वरा कहती हैं कि “एक ही फिल्म में 9 अलग-अलग किरदार‌ निभाना मेरे लिए‌ एक बड़ी‌ चुनौती है. मैं पूरी कोशिश करूंगी कि मैं सभी किरदारों के साथ न्याय कर‌ पाऊं.”

फिल्म डायरेक्टर तिग्मांशु धूलिया ने की सीएम भूपेश बघेल से मुलाकात

निर्देशन पारी की शुरुआत करेंगे राइटर मनीष किशोर: प्रोडक्शन हाउस ‘थ्री एरोज प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड’ के तहत बनाई जा रही फिल्म ‘मिसेज फलानी’ के निर्देशक मनीष किशोर हैं। बतौर निर्देशक ‘मिसेज फलानी’ उनकी पहली फिल्म है. बतौर लेखक जल्द ही उनकी अगली फिल्म ‘सुस्वागतम खुशामदीद’ रिलीज होने जा रही है, जिसमें फिल्म अभिनेता पुलकित सम्राट और इसाबेल कैफ मुख्य भूमिका में नजर आएंगे.

टीवी और फिल्मी दुनिया का जाना पहचाना नाम हैं मनीष किशोर: फिल्म के निर्देशक मनीष किशोर टीवी और फिल्मों की दुनिया का एक जाना-पहचाना नाम हैं, जिन्होंने कई लोकप्रिय टीवी शोज का‌ लेखन किया. बाद में उन्होंने एक‌ लेखक और निर्माता के तौर पर शरमन जोशी अभिनीत फिल्म ‘काशी: इन सर्च ऑफ गंगा’ बनाई, जिसके लिए उन्हें खूब प्रसिद्धि मिली.

रायपुर: राजधानी में मंगलवार को फिल्म ‘मिसेज फलानी’ का मुहूर्त हुआ. Muhurta of Mrs Falani इस अवसर पर फिल्म अभिनेत्री स्वरा भास्कर और फिल्म के निर्देशक मनीष किशोर के अलावा छत्तीसगढ़ के सिनेमा जगत से जुड़े कलाकार मौजूद थे. Swara Bhaskar ‘मिसेज फलानी’ का मुहूर्त शॉट रायपुर महापौर एजाज ढेबर और छत्तीसगढ़ शासन के संस्कृति सलाहकार गौरव द्विवेदी के हाथों संपन्न हुआ.

औरतों की सामान्य परेशानियों की कहानी: फिल्म अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने रायपुर में शूट मुहूर्त के बाद अपनी फिल्म के बारे में भी बातचीत की. कहा कि "मिसेस फलानी औरतों की सामान्य परेशानियों और उनके सपनों की कहानी है. रायपुर और आस-पास के हिस्सों में इसे शूट किया जाएगा."

छत्तीसगढ़ में है सब कुछ: फिल्म अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने कहा कि "छत्तीसगढ़ में सब कुछ है. शहर है, गांव है, नदी है, पहाड़ है और झरने भी. हमारी कहानी भी कुछ ऐसी है जो छत्तीसगढ़ पर फिट बैठती है. इसलिए हम यहां शूट कर रहे हैं।"

बॉलीवुड को भाया छत्तीसगढ़: रायगढ़ में होगी अक्षय कुमार और परिणीति चोपड़ा स्टारर फिल्म की शूटिंग

फिल्म को बढ़ावा दे रही प्रदेश सरकार: फिल्म अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने बातचीत में कहा की “मैं छत्तीसगढ़ में अपनी फिल्म मिसेज फलानी की शूटिंग को लेकर काफी उत्साहित हूं. यह एक बेहद ख़ूबसूरत प्रदेश है. यहां की सरकार प्रदेश में फिल्मों की शूटिंग को बढ़ावा देने के लिए हर तरह के प्रयास कर रही है, जो सराहनीय है. उम्मीद करती हूं कि बॉलीवुड के और भी मेकर्स देश के अन्य राज्यों के साथ साथ छत्तीसगढ़ में भी आएं और राज्य की ख़ूबसूरती को कैमरे में कैद करें।”

फ़िल्म में होंगी 9 अलग-अलग कहानियां: इस फिल्म में 9 अलग-अलग कहानियों को प्रस्तुत किया जाएगा. हरेक कहानी में स्वरा भास्कर एक‌ अलग अंदाज में नजर आएंगी. ये पहला मौका होगा जब स्वरा भास्कर किसी एक फिल्म में 9 अलग अलग किरदार निभाती नजर आएंगी. इसे लेकर स्वरा कहती हैं कि “एक ही फिल्म में 9 अलग-अलग किरदार‌ निभाना मेरे लिए‌ एक बड़ी‌ चुनौती है. मैं पूरी कोशिश करूंगी कि मैं सभी किरदारों के साथ न्याय कर‌ पाऊं.”

फिल्म डायरेक्टर तिग्मांशु धूलिया ने की सीएम भूपेश बघेल से मुलाकात

निर्देशन पारी की शुरुआत करेंगे राइटर मनीष किशोर: प्रोडक्शन हाउस ‘थ्री एरोज प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड’ के तहत बनाई जा रही फिल्म ‘मिसेज फलानी’ के निर्देशक मनीष किशोर हैं। बतौर निर्देशक ‘मिसेज फलानी’ उनकी पहली फिल्म है. बतौर लेखक जल्द ही उनकी अगली फिल्म ‘सुस्वागतम खुशामदीद’ रिलीज होने जा रही है, जिसमें फिल्म अभिनेता पुलकित सम्राट और इसाबेल कैफ मुख्य भूमिका में नजर आएंगे.

टीवी और फिल्मी दुनिया का जाना पहचाना नाम हैं मनीष किशोर: फिल्म के निर्देशक मनीष किशोर टीवी और फिल्मों की दुनिया का एक जाना-पहचाना नाम हैं, जिन्होंने कई लोकप्रिय टीवी शोज का‌ लेखन किया. बाद में उन्होंने एक‌ लेखक और निर्माता के तौर पर शरमन जोशी अभिनीत फिल्म ‘काशी: इन सर्च ऑफ गंगा’ बनाई, जिसके लिए उन्हें खूब प्रसिद्धि मिली.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.