रायपुर: पचपेड़ी नाका में मंगलवार देर रात NSUI के जिला महासचिव बबलू रजा संदिग्ध हालत में घायल अवस्था में मिले थे. जिसकी आसपास के लोगों पुलिस को सूचना दी थी. जिसपर पुलिस ने बबलू रजा को मेकाहारा अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां डॉक्टरों ने बबलू रजा को मृत घोषित कर दिया है.
बबलू रजा के परिजनों ने बताया कि 'वो अपने घर से काशीराम नगर की तरफ अपने बीवी और बच्चों को लेने के लिए जा रहे थे, तभी उनका संदिग्ध हालत में एक्सीडेंट हो गया. परिजनों ने बताया कि फिलहाल उन्हें किसी पर शक नहीं है. परिजनों के मुताबिक बबलू रजा के शरीर पर किसी तरह के खरोच का निशान नहीं है, जबकि स्कूटी के दाहिने तरफ घिसने का निशान बना है.
बताया जा रहा है, बबलू रजा का सिर वहां लगे खंभे से टकराया था, जिससे उसका सिर फट गया है और घटना स्थल पर काफी खून पड़ा था . परिजनों के मुताबिक बबलू रजा अपने पास तीन मोबाइल रखता था, जिसमें से एक मोबाइल एक्सीडेंट के बाद से गायब है.
बबलू रजा शाम को अपने दोस्तों से मिले था, जिसके बाद वह घर आया और फिर घर से काशीराम नगर के लिए निकल गया था. इसी दौरान बबलू रजा का एक्सिडेंट हो गया. फिलहाल पुलिस बबलू राजा के दोस्तों से पूछताछ कर रही है.