रायपुर: एसीबी/ईओडब्ल्यू चीफ आरिफ शेख की पत्नी के साथ अभद्रता का मामला सामने आया (Suspended clerk misbehaved with wife of ACB Chief in Raipur) है. उनकी पत्नी के साथ निलंबित लिपिक ने अभद्रता की है. आईपीएस आरिफ शेख की पत्नी शम्मी आबिदी आदिम जाति और अनुसूचित जाति विकास विभाग में आयुक्त के पद पर पदस्थ हैं. उनके साथ वहीं के निलंबित लिपिक ने अभद्रता की है. इतना ही नहीं निलंबित लिपिक बीएस अय्यर पर उपायुक्त प्रज्ञान सेठ के साथ गाली-गलौज करने का भी आरोप लगा है. जिसके बाद उपायुक्त ने राखी थाने में मामले की शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें; बिलासपुर में मां बेटे ने की आत्महत्या, आर्थिक तंगी बनी मौत की वजह
क्या है पूरा मामला: दरअसल, पूरा मामला नवा रायपुर स्थित राखी थाना क्षेत्र का है, जहां इंद्रावती भवन में आदिम जाति और अनुसूचित जाति विकास विभाग के उपायुक्त ने निलंबित लिपिक के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने बताया कि निलंबित लिपिक बीएस अय्यर पर आरोप है कि वह कार्यालय में आकर आयुक्त शम्मी आबिदी के कक्ष में अनाधिकृत रूप से घुसकर निर्वाह भत्ता भुगतान करने के लिए दुर्व्यवहार किया है. इसके बाद आरोपी, उपायुक्त के कक्ष में भी घुसकर निर्वाह भत्ता दिलाने की बात कहकर गंदी-गंदी गालियां देकर जान से मारने की धमकी दी. उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित भी किया गया. इतना ही नहीं शासकीय कार्य में भी बाधा पहुंचाने की कोशिश की गई है.
शिकायत के बाद एफआईआर दर्ज: इस मामले को लेकर रायपुर सिटी एएसपी तारकेश्वर पटेल ने बताया कि आदिम जाति तथा अनुसूचित जनजाति विभाग में घुसकर निलंबित लिपिक द्वारा अभद्रता करने की शिकायत मिली है. विभाग के स्टाफ द्वारा लिखित शिकायत के बाद आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया गया है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होगा.