रायपुर: कांग्रेस ने बिलासपुर में गोली बारी की घटना और उसमें एक व्यक्ति की मौत की कड़ी निंदा की है. प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा "कि बिलासपुर में गोलीबारी में मृत शख्स संजू त्रिपाठी कांग्रेस का पदाधिकारी नहीं था. भाजपा आपराधिक घटना पर राजनीति ना करें. सरकार ने पुलिस को अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी का आदेश दिया है. साथ ही इस तरह की घटना को अस्वीकार्य बताते हुए ऐसी घटना दोबारा ना होने के भी निर्देश दिए गए हैं. Congress statement on Bilaspur firing
बिलासपुर कांड पर भाजपा का सवाल खड़े करना गलत: सुशील आनंद शुक्ला ने आगे कहा कि "कांग्रेस सरकार अपराधों पर पूर्ण नियंत्रण के लिये काम कर रही है. भाजपा द्वारा घटना विशेष के आधार पर पूरे राज्य के कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा करना गलत है. जब राज्य में भाजपा की सरकार थी तब की अपेक्षा राज्य में अपराधों में कमी आई है. राज्य में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद कांग्रेस सरकार और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य के नागरिकों विशेष कर महिलाओं को भय मुक्त जीवन जीने का वातावरण देने को प्राथमिकता में रखा. यही कारण है कि राज्य में अपराधों और महिला अत्याचार की घटनाओं में कमी आई. सरकार की कानून व्यवस्था के प्रति मुस्तैदी का ही परिणाम है कि राज्य में नक्सल जैसी घटनाओं में भी कमी आई है. "
शुक्ला ने दोहराया कि "वर्तमान सरकार में प्रशासनिक सक्रियता और प्रतिबंधात्मक कार्यवाही तेजी से बढ़ी है. जिसके चलते ना केवल अपराधों में नियंत्रण हो रहा है, बल्कि अपराधी भी पकड़े जा रहे हैं. प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल ने पहले दिन ही स्पष्ट संदेश दिया कि कोई भी व्यक्ति संविधान और कानून से ऊपर नहीं है और अपनी कार्यवाहियों से इस तथ्य को प्रमाणित भी किया है. कोई भी आरोपी, कोई भी अपराधी, कोई भी षड्यंत्रकारी कानून और संविधान के दायरे से बाहर नहीं है.
ये है मामला: बिलासपुर में बुधवार को हुए गोलीकांड में संजू त्रिपाठी नाम के शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी गई. शुरुआत में ये बात सामने आई कि मृतक कांग्रेस नेता हैं लेकिन बाद में पुलिस ने खुलासा कि आरोपी हिस्ट्रीशीटर है और उस पर 27 क्राइम केस दर्ज है. बिलासपुर जिला कांग्रेस कमेटी ने भी मृतक संजू के कांग्रेस से संबंध होने को खारिज कर दिया है.history sheeter murder in chhattisgarh