ETV Bharat / state

Bhaiyalal Rajwade video viral : 15 साल सरकार में रहकर निरंकुश हो गए भाजपाई, नहीं उतरा सत्ता का नशा : सुशील

कोरिया में पिकनिक मनाकर लौट रहे कुछ लोगों ने चरचा स्टेशन पर दुकानदार से उधारी मांगी. दुकानदार ने मना किया तो उन्होंने गाली-गलौज की. फिर भाजपा नेता भैयालाल रजवाड़े को बुलाया. उन्होंने भी दुकानदार को धमकी दी. भैयालाल रजवाड़े का यह वीडियो सोशल (Bhaiyalal Rajwade video viral) मीडिया में खूब वायरल हो रहा है.

Sushil said BJP has become autocratic
सुशील बोले निरंकुश हो गए हैं भाजपाई
author img

By

Published : Jan 23, 2022, 2:17 PM IST

Updated : Jan 23, 2022, 5:15 PM IST

रायपुर : भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री भैया लाल रजवाड़े का एक वीडियो सोशल मीडिया (Bhaiyalal Rajwade video viral) में जमकर वायरल हो रहा है. (इस वायरल वीडियो की ईटीवी भारत पुष्टि नहीं करता) वीडियो में भैयालाल एक व्यापारी को धमकाते नजर आ रहे हैं. इस दौरान भैया लाल रजवाड़े उस व्यापारी को अपशब्द कहते हुए धक्का देते भी दिख रहे हैं. भैयालाल मामले के इस वीडियो के वायरल होने के बाद कांग्रेस ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है.

सुशील बोले निरंकुश हो गए हैं भाजपाई
कांग्रेस ने घटना को बताया निंदनीयकांग्रेस के मीडिया विभाग के प्रदेश अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला (Sushil Anand Shukla on Bhaiyalal Rajwade) ने इस वीडियो पर भाजपा को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने कहा है कि पूर्व मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के नेता भैया लाल रजवाड़े द्वारा एक व्यापारी को धमकाया जाना और यह कहना कि जब तक मैं हूं तबतक तू व्यापार नहीं कर सकता. निश्चित तौर पर यह निंदनीय घटना है. यह घटना इस बात को प्रमाणित करती है कि भाजपा के नेता पिछले 15 सालों तक सत्ता में रहने के बाद निरंकुश हो गए थे. जनता को कीड़े-मकोड़े समझने लगे थे. जिस जनता की बदौलत भाजपा नेता 15 साल तक छत्तीसगढ़ में राज करते रहे, सत्ता से उतरने के बाद भी उनके नेताओं के मन में जनता के प्रति आदर का भाव नहीं आया है. निश्चित तौर पर यह भाजपा के तानाशाही और फासीवादी चरित्र का नमूना है.Sushil Anand Shukla statement on kalicharan arrest: कालीचरण ने भाजपा के इशारे पर गांधी का अपमान किया

दुकानदार ने उधारी देने से मना किया तो दी धमकी
जानकारी के अनुसार वायरल वीडियो की यह घटना शनिवार रात की बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि कुछ लोग पिकनिक मनाकर लौट रहे थे. इसी दौरान कोरिया के चरचा स्टेशन के पास रुककर कुछ सामान उधार मांगने लगे. दुकानदार ने उधार देने से मना कर दिया तो पिकनिक मनाने आए लोग गाली-गलौज करने लगे. इसी दौरान उन्होंने पूर्व मंत्री भैयालाल को फोन कर दिया. इसके बाद भैयालाल राजवाड़े वहां पहुंच गए. साथ ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. भाजपा नेता एवं पूर्व मंत्री भैयालाल पुलिस की मौजूदगी में दुकानदार को साथ गाली-गलौज करने लगे और धमकी भी देने लगे. इसका वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. बता दें कि भैयालाल राजवाड़े भाजपा सरकार में कैबिनेट मंत्री थे. उनके पास श्रम, खेल, लोक शिकायत एवं युवा कल्याण विभाग था.

रायपुर : भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री भैया लाल रजवाड़े का एक वीडियो सोशल मीडिया (Bhaiyalal Rajwade video viral) में जमकर वायरल हो रहा है. (इस वायरल वीडियो की ईटीवी भारत पुष्टि नहीं करता) वीडियो में भैयालाल एक व्यापारी को धमकाते नजर आ रहे हैं. इस दौरान भैया लाल रजवाड़े उस व्यापारी को अपशब्द कहते हुए धक्का देते भी दिख रहे हैं. भैयालाल मामले के इस वीडियो के वायरल होने के बाद कांग्रेस ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है.

सुशील बोले निरंकुश हो गए हैं भाजपाई
कांग्रेस ने घटना को बताया निंदनीयकांग्रेस के मीडिया विभाग के प्रदेश अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला (Sushil Anand Shukla on Bhaiyalal Rajwade) ने इस वीडियो पर भाजपा को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने कहा है कि पूर्व मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के नेता भैया लाल रजवाड़े द्वारा एक व्यापारी को धमकाया जाना और यह कहना कि जब तक मैं हूं तबतक तू व्यापार नहीं कर सकता. निश्चित तौर पर यह निंदनीय घटना है. यह घटना इस बात को प्रमाणित करती है कि भाजपा के नेता पिछले 15 सालों तक सत्ता में रहने के बाद निरंकुश हो गए थे. जनता को कीड़े-मकोड़े समझने लगे थे. जिस जनता की बदौलत भाजपा नेता 15 साल तक छत्तीसगढ़ में राज करते रहे, सत्ता से उतरने के बाद भी उनके नेताओं के मन में जनता के प्रति आदर का भाव नहीं आया है. निश्चित तौर पर यह भाजपा के तानाशाही और फासीवादी चरित्र का नमूना है.Sushil Anand Shukla statement on kalicharan arrest: कालीचरण ने भाजपा के इशारे पर गांधी का अपमान किया

दुकानदार ने उधारी देने से मना किया तो दी धमकी
जानकारी के अनुसार वायरल वीडियो की यह घटना शनिवार रात की बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि कुछ लोग पिकनिक मनाकर लौट रहे थे. इसी दौरान कोरिया के चरचा स्टेशन के पास रुककर कुछ सामान उधार मांगने लगे. दुकानदार ने उधार देने से मना कर दिया तो पिकनिक मनाने आए लोग गाली-गलौज करने लगे. इसी दौरान उन्होंने पूर्व मंत्री भैयालाल को फोन कर दिया. इसके बाद भैयालाल राजवाड़े वहां पहुंच गए. साथ ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. भाजपा नेता एवं पूर्व मंत्री भैयालाल पुलिस की मौजूदगी में दुकानदार को साथ गाली-गलौज करने लगे और धमकी भी देने लगे. इसका वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. बता दें कि भैयालाल राजवाड़े भाजपा सरकार में कैबिनेट मंत्री थे. उनके पास श्रम, खेल, लोक शिकायत एवं युवा कल्याण विभाग था.

Last Updated : Jan 23, 2022, 5:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.