रायपुर: सुप्रीम कोर्ट के प्रधान न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने जस्टिस प्रशांत कुमार मिश्रा और वरिष्ठ अधिवक्ता कल्पथी वेंकटरमण विश्वनाथन को सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश के रूप में पद की शपथ दिलाई. शीर्ष अदालत के सभागार में एक समारोह के दौरान नए न्यायाधीशों को पद की शपथ दिलाई गई. न्यायमूर्ति मिश्रा और न्यायमूर्ति विश्वनाथन के शपथ ग्रहण के साथ ही उच्चतम न्यायालय में न्यायाधीशों की संख्या स्वीकृत संख्या 34 पर पहुंच गई है.
प्रशांत कुमार मिश्रा को 10 दिसंबर 2009 को छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया गया था. उन्हें 13 अक्टूबर 2021 को आंध्र प्रदेश के उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया गया.
- SC new judges: सुप्रीम कोर्ट को मिले दो नए जज, सीजेआई ने दिलाई शपथ
- Chhattisgarh Liquor Scam: शराब घोटाला मामले में अनवर ढेबर सहित चारों आरोपियों की आज पेशी
- Chhattisgarh ED Raid: ओपी चौधरी का सीएम भूपेश के बेटे को लेकर ट्वीट, ईडी की कार्रवाई को लेकर पूछे सवाल
कौन है जस्टिस प्रशांत मिश्रा: जस्टिस प्रशांत मिश्रा का जन्म छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में हुआ. उन्होंने गुरु घासीदास यूनिवर्सिटी से LLB की डिग्री ली है. रायगढ़ जिला अदालत में प्रैक्टिस करने के साथ ही उन्होंने जबलपुर और बिलासपुर हाईकोर्ट में लंबे समय तक वकालत की है. साल 2005 में छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने सीनियर एडवोकेट के तौर पर उनके नाम पर मुहर लगाई. वह 2 साल के लिए छत्तीसगढ़ स्टेट बार काउंसिल के चेयरमैन भी रह चुके हैं. साल 2007 में महाधिवक्ता नियुक्त होने के बाद 10 दिसंबर 2009 में उन्हें हाईकोर्ट का जज बना दिया गया. दो साल पहले ही उन्हें सीनियर जज से चीफ जस्टिस बनाया गया.
सुप्रीम कोर्ट में जज बनने वाले पहले छत्तीसगढ़िया हैं जस्टिस पीके मिश्रा: जस्टिस प्रशांत कुमार मिश्रा सुप्रीम कोर्ट में नियुक्ति से पहले आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के रूप में सेवारत थे. उन्होंने छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश के रूप में भी काम किया है. वह सुप्रीम कोर्ट में जज बनने वाले पहले छत्तीसगढ़िया हैं.