रायपुर: राजधानी में खाना खाने के दौरान एक अपार्टमेंट के गार्ड से दो सिपाहियों का विवाद हो गया. दोनों पक्षों में मारपीट होने लगी,अपार्टमेंट का सुपरवाइजर बीच-बचाव करने पहुंचा, तो दोनों सिपाहियों ने उसकी पिटाई कर दी. दोनों ही पक्षों को हल्की चोट आई है. दोनों पक्षों की ओर से थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है. सूचना मिलने पर एसएसपी ने दोनों ही सिपाहियों को लाइन अटैच किए जाने का आदेश जारी कर दिया है.
पढ़ें- नाबालिग से दुष्कर्म के बाद बेहोशी की हालत में फेंका सड़क पर, आरोपी गिरफ्तार
शहर के कबीर नगर थाना क्षेत्र के एक अपार्टमेंट में डायल-112 के सिपाही किशोर नायक और नितिन ठाकुर का आना-जाना था. दोनों सिपाहियों की गार्ड राहुल सोनी से दोस्ती थी.राहुल ने मंगलवार रात सिपाहियों को खाने पर अपने घर बुलाया था. इस दौरान एक अन्य गार्ड से सिपाहियों का विवाद होने लगा और मारपीट शुरू हो गई. मारपीट होते देख अपार्टमेंट का सुपरवाइजर राहुल सिंह पहुंच गया और बीच-बचाव करने लगा. बीच बचाव करने आए सुपरवाइजर की दोनों ही सिपाहियों ने पिटाई कर दी. इस घटना के बाद दोनों ही पक्षों ने कबीर नगर थाने में एक दूसरे के खिलाफ केस दर्ज कराया.
दोनों सिपाही हुए लाइन अटैच
सुपरवाइजर के सिर, हाथ और चेहरे पर गंभीर चोटें आई है. सिपाही किशोर को भी चोट लगी है. इस घटना की जानकारी मिलने पर एसएसपी अजय यादव ने दोनों ही सिपाहियों को लाइन अटैच करने का आदेश दे दिया है.