रायपुर : धान खरीदी को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अहम बैठक ली, जिसमें भाजपा की ओर से प्रदेश के कोई भी सांसद शामिल नहीं हुए. वहीं बातचीत में रायपुर सांसद सुनील सोनी से इसकी वजह पूछी गई तो इसके जवाब में उन्होंने कहा कि, 'इतने इमरजेंसी में बैठक बुलाने का अधिकार केवल भाजपा को है क्योंकि उन्होंने हमें टिकट दिया है'.
बातचीत में सांसद सोनी ने कहा कि, 'हमें कल देर शाम फोन कर बैठक में शामिल होने के लिए बुलाया गया. बैगर एजेंडे के इतने अर्जेंट बैठक बुलाने का कोई औचित्य नहीं था. अब अचानक मुख्यमंत्री कहे कि सारे काम छोड़कर बैठक में आओ तो हम किस मुद्दे के आधार पर जाए'.
उन्होंने यह भी कहा कि, 'इस बैठक को लेकर दो दिन से वे मीडिया में बोल रहे हैं लेकिन सांसदों से कल शाम को बात की गई. हमें सांसद बने छह महीने हो चुके है, अब उनको हमारी याद आई. जब सारे विवाद उत्पन्न कर लिए तब सांसदों को याद किया जा रहा है. उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह करते हुए कहा कि 15 नवंबर से ही धान खरीदी शुरू की जाए, किसानों को गुमराह न किया जाए'.