रायपुरः ICSE बोर्ड के 12वीं के परिणाम घोषित हो चुके हैं. प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू की बेटी श्रद्धा ने परीक्षा में 98.75% अंक के साथ छत्तीसगढ़ में पहला स्थान प्राप्त किया है. ETV भारत से बात करते हुए सुब्रत साहू और श्रद्धा ने परीक्षा की तैयारियों के बारे में बताया.
श्रद्धा ने बताया कि वे सोशल मीडिया का इस्तेमाल बिल्कुल नहीं करती हैं. उन्होंने अब तक सोशल मीडिया पर उनका एकाउंट तक नहीं है और ना ही उनकी इसमें कोई रूचि है.
सुब्रत साहू पढ़ाई में करते हैं मदद
श्रद्धा मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू की बेटी हैं. लोकसभा चुनाव के दौरान अपने व्यस्त कार्यक्रम के बावजूद सुब्रत अपनी बेटी के लिए समय निकाल कर उसकी परीक्षा की तैयारी में मदद करते थे. इस पर श्रद्धा कहती हैं, 'मैं पापा को पहले से ही बता देती थी कि मुझे कुछ डाउट्स हैं, जिसके बाद वो मेरे लिए समय निकाल लेते थे.
साहू ने बताया कि श्रद्धा को वैसे तो पढ़ाई में ज्यादा डाउट्स नहीं होते थे, लेकिन जब भी उसने समय मांगा गया, तो उन्होंने अपने व्यस्त कार्यक्रम से समय निकाल श्रद्धा के डाउट्स क्लियर किये.
नहीं ली कभी कोचिंग
परीक्षा की तैयारियों के बारे में श्रद्धा ने बताया कि वो कोई पैटर्न फॉलो नहीं करती हैं. बल्कि शुरू से सिर्फ पढ़ाई और रिवीजन करती आई हैं. उन्होंने यह भी बताया कि वो कोई कोचिंग नहीं लेती थी, वो सारे डाउट्स अपने शिक्षकों और पिता सुब्रत साहू से क्लियर करती थी. श्रद्धा ने कभी टेंशन लेकर पढ़ाई नहीं की है.
यूपीएससी करना चाहती हैं श्रद्धा
श्रद्धा आगे यूपीएससी करना चाहती हैं, जिसकी तैयारी के लिए वे दिल्ली जाएंगी. अपनी सफलता का श्रेय श्रद्धा ने अपने माता-पिता और भाई को दिया है. बता दें कि श्रद्धा राजकुमार कॉलेज स्कूल की छात्रा हैं. उन्होंने 98.75% के साथ प्रदेश में प्रथम स्थान हासिल किया है.