ETV Bharat / state

नर्सिंग का एग्जाम जल्द लेने छात्रों ने मंत्री टीएस सिंहदेव को सौंपा ज्ञापन

नर्सिंग छात्रों ने एग्जाम जल्द से जल्द कराए जाने को लेकर हेल्थ मिनीस्टर टीएस सिंहदेव (Health Minister TS Singhdeo) के नाम ज्ञापन सौंपा है. छात्रों ने स्वास्थ्य मंत्री को ज्ञापन सौंपकर जल्द से जल्द ऑनलाइन एग्जाम (online exam) कराने की मांग (online exam) की है.

students submit memorandum to ts singhdeo
टीएस सिंहदेव को सौंपा ज्ञापन
author img

By

Published : Jun 4, 2021, 11:05 PM IST

रायपुर: नर्सिंग छात्रों ने एग्जाम जल्द से जल्द कराए जाने को लेकर शुक्रवार को स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव (Health Minister TS Singhdeo) के घर जाकर उन्हें ज्ञापन सौंपा है. छात्रों ने स्वास्थ्य मंत्री को ज्ञापन सौंपकर जल्द से जल्द ऑनलाइन एग्जाम कराने की मांग (online exam) की है. छात्रों ने एग्जाम को लेकर छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट (Chhattisgarh High Court) में पिटीशन लगाई है. जिसमें छात्र ऑनलाइन एग्जाम करवाने की मांग की गई है. 7 जून को मामले में सुनवाई होगी. जिस पर स्वास्थ्य मंत्री ने डीएमई और आयुष यूनिवर्सिटी (Ayush University) के कुलपति से बात कर एग्जाम लेने की बात कही है.

टीएस सिंहदेव को सौंपा ज्ञापन

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव (Health Minister TS Singhdeo) ने बताया कि साल भर से ऊपर छात्रों ने प्रैक्टिकल कर लिया लेकिन इनको परीक्षा देने का अवसर अभी तक नहीं मिला है. इस वजह से ये अपने कैरियर में भी यह पीछे हो जा रहे हैं. मंत्री ने कहा कि ऑफलाइन परीक्षा का ही निर्णय है तो ऑफलाइन परीक्षा की घोषणा करके एग्जाम ले लेना चाहिए. अभी तो कोरोना पहले से कम हुआ है. लॉकडाउन भी खुल गए हैं.

corona vaccine: 45+ वाले आ नहीं रहे, 18+ वाले लौट जा रहे, अलग-अलग नीति खत्म करे केंद्र: टीएस सिंहदेव

परीक्षा करने में नहीं होनी चाहिए देरी

सिंहदेव ने कहा कि परीक्षा देने के लिए कोई रोक अब नहीं होनी चाहिए. 7 तारीख को हाईकोर्ट में पेशी लगी है. इसी प्रकरण में बच्चों ने हाईकोर्ट में पिटीशन लगाया है. 7 तारीख को क्या फैसला होता है ये देख लेते हैं. लेट नहीं करना चाहिए परीक्षा लेने में.

रायपुर: नर्सिंग छात्रों ने एग्जाम जल्द से जल्द कराए जाने को लेकर शुक्रवार को स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव (Health Minister TS Singhdeo) के घर जाकर उन्हें ज्ञापन सौंपा है. छात्रों ने स्वास्थ्य मंत्री को ज्ञापन सौंपकर जल्द से जल्द ऑनलाइन एग्जाम कराने की मांग (online exam) की है. छात्रों ने एग्जाम को लेकर छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट (Chhattisgarh High Court) में पिटीशन लगाई है. जिसमें छात्र ऑनलाइन एग्जाम करवाने की मांग की गई है. 7 जून को मामले में सुनवाई होगी. जिस पर स्वास्थ्य मंत्री ने डीएमई और आयुष यूनिवर्सिटी (Ayush University) के कुलपति से बात कर एग्जाम लेने की बात कही है.

टीएस सिंहदेव को सौंपा ज्ञापन

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव (Health Minister TS Singhdeo) ने बताया कि साल भर से ऊपर छात्रों ने प्रैक्टिकल कर लिया लेकिन इनको परीक्षा देने का अवसर अभी तक नहीं मिला है. इस वजह से ये अपने कैरियर में भी यह पीछे हो जा रहे हैं. मंत्री ने कहा कि ऑफलाइन परीक्षा का ही निर्णय है तो ऑफलाइन परीक्षा की घोषणा करके एग्जाम ले लेना चाहिए. अभी तो कोरोना पहले से कम हुआ है. लॉकडाउन भी खुल गए हैं.

corona vaccine: 45+ वाले आ नहीं रहे, 18+ वाले लौट जा रहे, अलग-अलग नीति खत्म करे केंद्र: टीएस सिंहदेव

परीक्षा करने में नहीं होनी चाहिए देरी

सिंहदेव ने कहा कि परीक्षा देने के लिए कोई रोक अब नहीं होनी चाहिए. 7 तारीख को हाईकोर्ट में पेशी लगी है. इसी प्रकरण में बच्चों ने हाईकोर्ट में पिटीशन लगाया है. 7 तारीख को क्या फैसला होता है ये देख लेते हैं. लेट नहीं करना चाहिए परीक्षा लेने में.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.