रायपुर: छत्तीसगढ़ में स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल के छात्रों के लिए एक महत्वपूर्ण आदेश जारी किया गया है. बीते कुछ दिनों से सोशल मीडिया में दुकान विशेष से ड्रेस खरीदने की अफवाह उड़ रही थी. ऐसे में स्कूल शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव डॉ. आलोक शुक्ला ने सोशल मीडिया में फैलाई जा रही अफवाहों का पुरजोर खंडन किया है. उन्होंने कहा कि स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूलों की छवि को धुमिल करने प्रयास किया जा रहा है. इस तरह की निराधार और पूरी तरह से गलत अफवाह फैलाई जा रही है. आत्मानंद के विद्यार्थी किसी भी दुकान से यूनिफॉर्म खरीदने के लिए स्वतंत्र हैं.
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के स्वामी आत्मानंद स्कूल के बहाने कांग्रेस का केजरीवाल पर हमला
स्कूल के प्राचार्यों को नोटिस बोर्ड में चस्पा करने दिए निर्देश: स्कूल शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव डॉक्टर आलोक शुक्ला ने सभी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूलों के प्राचार्य को अपने विद्यालय के सूचना पटल पर सूचना प्रदर्शित करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि हम किसी भी विद्यार्थी को किसी विशेष दुकान से यूनिफॉर्म खरीदने के लिए दबाव नहीं डालते. विद्यार्थी किसी भी दुकान से यूनिफॉर्म खरीदने के लिए स्वतंत्र है.
छत्तीसगढ़ में 172 स्कूल: छत्तीसगढ़ सरकार ने स्कूलों में नया बुनियादी ढांचा खड़ा किया है. इसी के तहत नवंबर 2020 से स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूलों की शुरुआत की गई है, जहां शिक्षकों और गैर शैक्षणिक स्टाफ की व्यवस्था भी की गई है. वर्तमान में प्रदेश भर में ऐसे 172 अंग्रेजी माध्यम स्कूलों का संचालन हो रहा है.