रायपुर: पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय से संबंधित महाविद्यालयों के छात्र फिलहाल कॉलेज नहीं आना चाहते हैं. उच्च शिक्षा विभाग द्वारा महाविद्यालय खोलने की तारीख को लेकर छात्रों से सुझाव मांगे गए थे. सभी महाविद्यालयों से कहा गया था कि वे अपने छात्रों से फॉर्म भरवाकर उनका फीडबैक विश्वविद्यालयों को भेजा जाए. इसके आधार पर ही महाविद्यालय खोलने की तिथि निर्धारित की जानी थी. अक्टूबर महीने के पहले हफ्ते में उच्च शिक्षा विभाग ने यह आदेश जारी किया गया था.
छात्रों के मत लिए गए हैं, जिसमें ज्यादातर छात्रों ने दिसंबर से कॉलेज आने का मत दिया है. उच्च शिक्षा विभाग के द्वारा छात्रों को चार तिथियां दी गई थी, जिसमें से जो भी तारीख उन्हें कॉलेज खोलने के लिए सही लगे उसका चयन करना था. छात्रों को 1 , 20 नवंबर और 1 , 15 दिसंबर का विकल्प दिया गया था. जानकारी के मुताबिक अधिकतर छात्र फिलहाल कॉलेज आने के मूड में नहीं है. लगभग 70 प्रतिशत छात्रों ने 15 दिसम्बर के विकल्प का चयन दोबारा महाविद्यालय खोले जाने के लिए किया है. अपने निवास स्थान, कॉलेज से घर की दूरी, संकाय, पालक की अनुमति जैसे बिंदुओं पर भी उनसे जानकारी मांगी गई थी. फिडबैक भरने वाले छात्र के पालकों में से भी ज्यादातर ने दिसंबर से ही अपने बच्चों को कॉलेज भेजने पर सहमति दी है.
पढ़ें: पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय: घर से परीक्षा देने वाले छात्र भी हुए फेल
रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय से संबंधित लगभग सभी महाविद्यालयों ने अपने छात्रों से सुझाव मंगाकर रविवि को भेज दिए हैं. अब सभी महाविद्यालय के छात्रों के फीडबैक का आकलन कर डाटा तैयार किया जाएगा कि छात्र कब से महाविद्यालय आना चाहते हैं. इस संबंध में उनके पालकों की भी राय ली गई है. प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों के छात्रों का मत प्राप्त होने के बाद ही महाविद्यालय खोलने के विषय में फैसला लिया जाएगा.