रायपुर: इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के छात्रों ने ऑफलाइन परीक्षा का विरोध किया. छात्रों ने ऑनलाइन परीक्षा कराए जाने की मांग को लेकर कुलपति दफ्तर और प्रशासनिक भवन के सामने प्रदर्शन किया. वहीं, छात्रों का कहना है कि, अब तक विश्वविद्यालय प्रबंधन द्वारा प्रैक्टिकल और पढ़ाई पूरी तरह से ऑनलाइन कराई गई. लेकिन 23 फरवरी से यूजी, पीजी और पीएचडी की पढ़ाई लगभग 11 हजार छात्र कर रहें हैं. विवि प्रशासन ने ऑफलाइन परीक्षा कराने का निर्देश जारी किया है.
यह भी पढ़ें: राजनेताओं पर दर्ज 32 केस लिए जाएंगे वापस: ताम्रध्वज साहू
ऑफलाइन परीक्षा न कराने की मांग
दरअसल, अभी तक जिस तरह से विश्वविद्यालय प्रबंधन द्वारा ऑनलाइन पढ़ाई हुई है, ठीक उसी तरह से ऑनलाइन परीक्षा भी ली जाए. अब तक 30 फीसदी सिलेबस भी पूरा नहीं हो पाया है. ऐसे में ऑफलाइन परीक्षा लेने का क्या औचित्य है. इसे छात्रों ने अपने भविष्य के साथ खिलवाड़ बताया है. कुलपति कार्यालय के सामने प्रदर्शन करने के बाद लगभग 15 छात्र इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय के कुलपति एसएस सेंगर से मिलने भी गए थे, लेकिन वह उनकी बात तक सुनने को तैयार नहीं है.
छात्र लिखकर दें कि परीक्षा ऑफलाइन के बजाय ऑनलाइन हो-कुलपति
प्रदर्शन कर रहे छात्रों का कहना है कि, यूजीसी की गाइडलाइन को भी कुलपति द्वारा दरकिनार किया जा रहा है. विश्वविद्यालय के पास इसके लिए चाहे तो ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन परीक्षा लेने का अधिकार है. कुलपति द्वारा किसी तरह का कोई संतोषजनक जवाब छात्रों को नहीं मिल पाया. जिसके कारण उनमें निराशा और आक्रोश देखने को मिला. कुलपति द्वारा छात्रों से कहा गया कि व्यक्तिगत तौर पर सभी लोग यह लिखकर दें कि, परीक्षा ऑफलाइन के बजाय ऑनलाइन आयोजित की जाए.