रायपुर: राजस्थान के कोटा में मेडिकल और इंजीनियरिंग की प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी करनेर गए छात्रों को छत्तीसगढ़ के लिए रवाना कर दिया गया है. 88 बसों से करीब 2 हजार 500 से ज्यादा को रवाना किया गया. ये स्टूडेंट्स बस्तर, सरगुजा, रायपुर, दुर्ग, और बिलासपुर से आए थे जिन्हें शनिवार को रवाना कर दिया गया है.
सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान
सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान रखते हुए एक बस में 30 छात्र-छात्राओं को ही बैठाया गया है. इन स्टूडेंट्स में छत्तीसगढ़ के अलावा बिहार, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, झारखंड, दिल्ली और पूर्वोत्तर के विद्यार्थी भी शामिल हैं.