ETV Bharat / state

कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए देनी होगी बोर्ड परीक्षा - छत्तीसगढ़ में बोर्ड एग्जाम

छत्तीसगढ़ बोर्ड एग्जाम के छात्रों को कोरोना गाइडलाइंस का पालन करते हुए एग्जाम देना अनिवार्य है.

Students of 10th and 12th will have to give board examination by following Corona Guidelines in raipur
बोर्ड की ऑफलाइन परीक्षा में कोरोना गाइडलाइंस का पालन अनिवार्य
author img

By

Published : Mar 29, 2021, 11:07 AM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ बोर्ड की तरफ से इस बार 10वीं-12वीं की परीक्षाओं के लिए अलग से तैयारी की गई है. 10वीं और 12वीं के परीक्षा के लिए पिछले बार करीब 2200 केंद्र बनाए गए थे. इस बार केंद्रों की संख्या बढ़ाकर 6700 कर दी गई है. इसके साथ ही पिछले बार जिन कमरों में 50 छात्र एक साथ बैठते थे. वहां अब कोरोना को देखते हुए 25 छात्रों को ही बैठना होगा. सभी छात्रों को कोरोना गाइडलाइन का पालन करना होगा और सभी को परीक्षा देने के दौरान मास्क पहनना अनिवार्य होगा.

बोर्ड की ऑफलाइन परीक्षा

कोरोना काल में बोर्ड परीक्षाओं का ऑफलाइन आयोजन किया जा रहा है. यानी छात्रों को केंद्र में आकर परीक्षा देना होगा. अफसरों के मुताबिक कोरोना के बचाव के लिए जो गाइडलाइन है. उसका पालन करना होगा. इसके लिए केंद्रों को निर्देश जारी किए गए हैं. इस बार की परीक्षा में छात्रों को परेशानी ना हो इसके लिए केंद्रों की संख्या बढ़ाई गई है. इसके साथ जिस स्कूलों में छात्र पढ़ते हैं. वहीं परीक्षा केंद्र भी बनाया गया है. कोरोना काल में दसवीं की परीक्षा पहले आयोजित की जाएगी. इसके बाद 12वीं की बोर्ड परीक्षा आयोजित की जाएगी. प्राइवेट का आवेदन करने वाले छात्रों के लिए भी यही व्यवस्था है. यानी जिस स्कूल से छात्रों ने प्राइवेट के लिए फॉर्म भरा है. वहीं उसका सेंटर होगा. 10वीं 12वीं की परीक्षा के लिए इस बार करीब 7,50,000 से अधिक छात्र हैं. इसमें 4 लाख से ज्यादा छात्र दसवीं के बोर्ड परीक्षा के है. माध्यमिक शिक्षा मंडल ने प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं.

बोर्ड परीक्षा: 15 अप्रैल से 10वीं, 3 मई से 12वीं की एग्जाम

15 अप्रैल से शुरू हो रही परीक्षा

15 अप्रैल 2021 से दसवीं की बोर्ड परीक्षा शुरू होगी. जो 1 मई को खत्म होगी. इसी के साथ 12वीं की बोर्ड परीक्षा 3 मई से शुरू होगी और 24 मई को खत्म होगी. परीक्षाओं में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा. एक विषय की प्रायोगिक परीक्षा 1 दिन में दो से तीन शिफ्ट में आयोजित की जाएगी. अगर छात्रों की संख्या अधिक हुई तो एक ही विषय की परीक्षा 1 दिन से भी अधिक तक जारी रहेगी. कोविड-19 के विषम परिस्थितियों को देखते हुए इस बार बाह्य परीक्षकों की अनिवार्यता खत्म की गई है . सभी स्कूलों को 10 मार्च तक परियोजना कार्य और प्रायोगिक परीक्षाओं का काम पूरा करना होगा.

रायपुर: छत्तीसगढ़ बोर्ड की तरफ से इस बार 10वीं-12वीं की परीक्षाओं के लिए अलग से तैयारी की गई है. 10वीं और 12वीं के परीक्षा के लिए पिछले बार करीब 2200 केंद्र बनाए गए थे. इस बार केंद्रों की संख्या बढ़ाकर 6700 कर दी गई है. इसके साथ ही पिछले बार जिन कमरों में 50 छात्र एक साथ बैठते थे. वहां अब कोरोना को देखते हुए 25 छात्रों को ही बैठना होगा. सभी छात्रों को कोरोना गाइडलाइन का पालन करना होगा और सभी को परीक्षा देने के दौरान मास्क पहनना अनिवार्य होगा.

बोर्ड की ऑफलाइन परीक्षा

कोरोना काल में बोर्ड परीक्षाओं का ऑफलाइन आयोजन किया जा रहा है. यानी छात्रों को केंद्र में आकर परीक्षा देना होगा. अफसरों के मुताबिक कोरोना के बचाव के लिए जो गाइडलाइन है. उसका पालन करना होगा. इसके लिए केंद्रों को निर्देश जारी किए गए हैं. इस बार की परीक्षा में छात्रों को परेशानी ना हो इसके लिए केंद्रों की संख्या बढ़ाई गई है. इसके साथ जिस स्कूलों में छात्र पढ़ते हैं. वहीं परीक्षा केंद्र भी बनाया गया है. कोरोना काल में दसवीं की परीक्षा पहले आयोजित की जाएगी. इसके बाद 12वीं की बोर्ड परीक्षा आयोजित की जाएगी. प्राइवेट का आवेदन करने वाले छात्रों के लिए भी यही व्यवस्था है. यानी जिस स्कूल से छात्रों ने प्राइवेट के लिए फॉर्म भरा है. वहीं उसका सेंटर होगा. 10वीं 12वीं की परीक्षा के लिए इस बार करीब 7,50,000 से अधिक छात्र हैं. इसमें 4 लाख से ज्यादा छात्र दसवीं के बोर्ड परीक्षा के है. माध्यमिक शिक्षा मंडल ने प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं.

बोर्ड परीक्षा: 15 अप्रैल से 10वीं, 3 मई से 12वीं की एग्जाम

15 अप्रैल से शुरू हो रही परीक्षा

15 अप्रैल 2021 से दसवीं की बोर्ड परीक्षा शुरू होगी. जो 1 मई को खत्म होगी. इसी के साथ 12वीं की बोर्ड परीक्षा 3 मई से शुरू होगी और 24 मई को खत्म होगी. परीक्षाओं में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा. एक विषय की प्रायोगिक परीक्षा 1 दिन में दो से तीन शिफ्ट में आयोजित की जाएगी. अगर छात्रों की संख्या अधिक हुई तो एक ही विषय की परीक्षा 1 दिन से भी अधिक तक जारी रहेगी. कोविड-19 के विषम परिस्थितियों को देखते हुए इस बार बाह्य परीक्षकों की अनिवार्यता खत्म की गई है . सभी स्कूलों को 10 मार्च तक परियोजना कार्य और प्रायोगिक परीक्षाओं का काम पूरा करना होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.