रायपुर: राजधानी के कोटा स्टेडियम और विप्र स्पोर्ट्स ग्राउंड में खेल का आयोजन किया गया है. एकलव्य विद्यालय की तरफ से आयोजित खेल के महासंगम में सुकमा, दंतेवाड़ा , अंतागढ़, मैनपाट, सरगुजा के बच्चों ने भाग लिया है. साथ ही अपनी कला का बेहतरीन प्रदर्शन दिखा रहे हैं. इस मुकाबले में अंडर 17 और अंडर 19 वर्ग के मैच कराए जा रहे हैं.
- बता दें कि इस मुकाबले में विभिन्न जिलों से आए लगभग 1000 बच्चों ने भाग लिया है. जिसमें से 400 बालिकाएं हैं और 600 बालक हैं. इस मुकाबले में सुकमा के देवेंद्र ने 24.59 मीटर दूर तक तवा फेंक कर शानदार प्रदर्शन दिखाते हुए प्रथम स्थान हासिल किया है.
- वहीं दंतेवाड़ा की मोनिका ने 26.69 सेकंड में 100 मीटर की दूरी तय की है. सरगुजा क्षेत्र के बच्चों ने भी सभी खेलों में बेहतरीन प्रदर्शन किया है. लेकिन सुकमा जैसे इलाकों से निकलकर देवेंद्र कुमार ने जो प्रदर्शन कोटा स्टेडियम में दिखाया है उसकी चर्चा सब कर रहे हैं.
पढ़े:बिलासपुर से हवाई सेवा शुरू करने की मांग, धरनास्थल पहुंचे विधायक धरमजीत सिंह और रश्मि सिंह
- इस प्रतियोगिता में 7 से 8 प्रकार के खेल, खेले जा रहे हैं ,जिसमें फुटबॉल , खो-खो, कबड्डी, वॉलीबॉल, रिले-रेस, 100 मीटर रेस जैसे कई खेल शामिल हैं. वहीं इसमें खेले हुए बच्चों का सिलेक्शन राज्य स्तर की टीम के लिए किया जाएगा. राज्य स्तरीय मुकाबला 8 दिसंबर से भोपाल में खेला जाएगा.